भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहे ये 5 शोज, एक में तो कूट-कूट कर भरा सस्पेंस
अगर आप भी घर बैठकर वेब शोज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स के टॉप 5 शोज लेकर आए हैं। ये शोज भारत में ट्रेंड कर रहे हैं। इनमें आपको सस्पेंस के साथ-साथ थ्रिल और एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा। आप भी इन शोज को वीकेंड पर आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: 599 करोड़ कमाई, 2025 में आई, अब OTT पर गदर मचाएगी ‘छावा’, Netflix पर इस दिन होगी रिलीज
Adolescence
ये क्राइम ड्रामा नेटफ्लिक्स पर भारत में पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी IMDb रेटिंग 10 में से 8.3 है। इसमें एक 13 साल के बच्चे की कहानी को दिखाया है जो मर्डर केस में पुलिस की गिरफ्त में है। अगर आपने अभी तक इस शो को नहीं देखा है तो आज ही इसे अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें।
Khakee: The Bengal Chapter
ये थ्रिलर शो भारत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। मूवी में चित्रांगदा सिंह, ऋत्विक भौमिक, प्रोसेनजीत चटर्जी, मिमो और जीत मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। हिंदी एक्टर्स और बंगाली एक्टर्स के इस मिश्रण को देखने में आपको बेहद मजा आएगा।
RAW
नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड हो रहा ये एक कुश्ती टीवी शो है। इसमें रॉ और स्मैकडाउन ब्रांडों के कलाकार शामिल हैं। अगर स्पोर्ट्स देखने के शौकीन हैं तो ये ड्रामा अपनी लिस्ट में जरूर ऐड कर लें।
When Life Gives You Tangerines
ये एक कोरियन ड्रामा शो है जो चौथे नंबर पर भारत में ट्रेंड कर रहा है। इसे किम वोन-सेओक ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो शो में आईयू, पार्क बो-गम, मून सो-री और पार्क हे-जून मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
Karma
ये साउथ कोरिया की थ्रिलर सीरीज नेटफ्लिक्स पर भारत में पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें पार्क हे-सू, शिन मिन-ए, ली ही-जून, किम सुंग-क्युन, ली क्वांग-सू और गोंग सेउंग-योन मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप अपने फ्री टाइम में देखकर एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 599 करोड़ कमाई, 2025 में आई, अब OTT पर गदर मचाएगी ‘छावा’, Netflix पर इस दिन होगी रिलीज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.