Netflix पर भारत में छाईं ये 5 फिल्में, पांचवें नंबर की मूवी में मिलेगा भरपूर एक्शन-ड्रामा
Netflix Top 7 Movies: अगर आप भी ओटीटी पर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग मूवीज लेकर आए हैं। नेटफ्लिक्स पर ये फिल्में छाई हुई हैं। आप इन फिल्मों को घर पर बैठकर आराम से देख सकते हैं। इनमें सैफ अली खान की मूवी से लेकर साउथ मूवी तक शामिल हैं। एक में तो आपको भरपूर एक्शन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: छोटी उम्र में Krushna Abhishek ने मां को खोया, Laughter Chefs में रोते-रोते छलका दर्द
1- Jewel Thief
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ये मूवी पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। मूवी में सैफ और जयदीप के साथ-साथ निकिता दत्ता भी अहम भूमिका में हैं। मूवी में आपको चोर-पुलिस का सीन देखने को मिलेगा। इसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है।
2- Exterritorial
ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी ट्रेंड कर रही है। इस मूवी को क्रिश्चियन ज़ुबर्ट ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें ज्यां गौरसौड, लेरा अबोवा, डौग्रे स्कॉट और एनाबेले मंडेंग मुख्य भूमिका में हैं।
3- Mad Square
ये साउथ कॉमेडी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। वहीं मूवी में नरने नितिन, संगीत सोभन, राम नितिन और प्रियंका जावलकर भी मुख्य भूमिका में हैं। इसे कल्याण शंकर ने डायरेक्ट किया है।
4- Court
राम जगदीश के निर्देशन में बनी ये मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसमें कानूनी ड्रामा मूवी को दिखाया गया है। कास्ट की बात करें तो मूवी में प्रियदर्शी पुलिकोंडा और हर्षवर्धन मुख्य भूमिका में हैं।
5- Bullet Train Explosion
नेटफ्लिक्स पर ये मूवी भी ट्रेंड कर रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। वहीं इसे शिन्जी हिगुची ने डायरेक्ट किया है। इसमें त्सुयोशी कुसानगी और कनाटा होसोदा लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
6- Dragon
ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म भी छाई हुई है। इसे अश्वथ मारिमुथु ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रदीप रंगनाथन, अनुपमा परमेश्वरन और कयादु लोहार मुख्य भूमिका में हैं।
7- Deva
शाहिद कपूर की ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है। वहीं शाहिद के साथ-साथ मूवी में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhuvan Bam ने क्यों कराई लिप सर्जरी? यूट्यूबर का बदला हुलिया, न्यू लुक देख फैंस शॉक्ड
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.