---विज्ञापन---

‘एनिमल’-‘बाहुबली’ से भी महंगी है Netflix की ये सीरीज, करोड़ों बहाने के बाद भी नहीं हो पाई रिलीज

Most Expensive Indian Series: नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी सीरीज ने बजट के मामले में 'बाहुबली', 'एनिमल' और 'पठान' जैसी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया था। एक एपिसोड़ के बाद ही सीरीज की लीड एक्ट्रेस ने किनारा कर लिया था।

Most Expensive Indian Series: नेटफ्लिक्स आज दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। ‘बाहुबली’, ‘एनिमल’ और ‘पठान’ जैसी बिग बजट की मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई हैं। क्या आप जानते हैं इन बिग बजट की मूवीज से पहले नेटफ्लिक्स ने भारत की सबसे महंगी सीरीज बनाने की घोषणा की थी। हालांकि एक ही एपिसोड़ के बाद इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। भारत की ये सबसे बड़ी सीरीज बजट के मामले में बड़ी-बड़ी मूवीज को भी टक्कर देती है। आइए जानते हैं आखिर हम किस भारतीय सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं।

बड़ी मूवीज से भी बड़ा बजट

साल 2018 में नेटफ्लिक्स ने अपने ओरिजनल कंटेंट के मामले में पंख फैलाने शुरू किए थे। इसके बाद ही नेटफ्लिक्स ने अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। यह सीरीज एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर बाहुबली फिल्म का प्रीक्वल था। इस सीरीज का बजट 300 करोड़ तक था। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस सीरीज के फिल्मांकन पर ही 100 करोड़ खर्च कर दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लागत बाहुबल मूवी, पठान और एनिमल से भी कहीं ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन को अहंकारी कहने वाली कंगना के बदले सुर, बोलीं-वे इंडस्ट्री की सम्मानित हस्ती

शो की हो गई थी कास्टिंग

मेकर्स ने कहा कि इसका पहला सीजन ‘शिवगामी’ के किरदार पर आधारित होगा। बाहुबली मूवी की शुरुआत से हर एंगल पर कहानी दिखाई जाएगी। यह सीजन द राइज़ ऑफ शिवगामी पर केंद्रित होगा। जानकारी के अनुसार सितंबर 2018 में शिवगामी के यंग किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को चुना गया था। वहीं मृणाल ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर ली थी। इसके बाद मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। राहुल बोस और अतुल कुलकर्णी भी इस कास्ट का हिस्सा बन गए थे।

वामिका गब्बी ने बताया प्रोजेक्ट का हाल

वहीं 2022 में मेकर्स ने इस पर फिर बात की इस दौरान युवा शिवगामी के रूप में एक्ट्रेस वामिका गब्बी को अप्रोच किया गया। एक्ट्रेस ने बताया कि शो की कहानी अभी तक आगे ही नहीं बढ़ाई गई। वहीं एक्ट्रेस ने सीरीज के रद्द होने की भी हिंट दी है। उन्होंने बताया कि सीरीज के निर्देशक कुणाल देशमुख ने इससे किनारा कर लिया है। तो कहा जा सकता है कि यह सीरीज फिलहाल के लिए रद्द ही हो चुकी है। अब इस पर भी संदेह बना हुआ है कि क्या वामिका गब्बी इसका हिस्सा रहती हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Stree 2 का कमाल, ‘एनिमल’ को धूल चटा निकली आगे; अब शाहरुख से श्रद्धा की सीधी टक्कर

First published on: Sep 18, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.