TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Delhi Crime Season 3 से पहले देखें OTT की ये 5 धाकड़ वेब सीरीज, हर एक की कहानी है दमदार

Web Series: ओटीटी वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 3 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में आज हम आपको ओटीटी की 5 दमदार वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी धाकड़ कहानियां आपको काफी पसंद आएंगी.

Top Web Series: आजकल ओटीटी का जमाना है. यहां मौजूद कंटेंट दर्शकों काफी पसंद आ रहे हैं. खासकर वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. यहां ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिन्हें जमकर दर्शकों का प्यार मिल रहा है. हाल ही में आई वेब सीरीज दिल्ली क्राइम 3 को भी दर्शकों ने खूब सराहा है. इस सीरीज का एक्शन का थ्रिल लोगों को काफी पसंद आया है. ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली क्राइम की तरह ही 5 धांसू वेब सीरीज लेकर आए हैं. चलिए पूरी लिस्ट देखते हैं.

इंडियन पुलिस फोर्स

यह एक इन्वेस्टीगेशन और एक्शन से भरपूर सीरीज है. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज को रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड में हैं.

आर्या

ओटीटी की इस धांसू सीरीज में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है. क्राइम और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज से सुस्मिता सेन ने ओटीटी पर तहलका मचा रखा है. अबतक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. इसे आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द नाइट मैनेजर

इस सीरीज की कहानी आपका दिमाग हिला देगी. एक्शन और थ्रिल से भरपूर ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर मिल जाएगी. इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की दमदार जोड़ी देखने को मिलती है.

तनाव

ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद सीरीज ‘तनाव’ इजरायली शो 'फौदा' का आफिशियल इंडियन अडैप्टेशन है. इस वेब सीरीज का निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है. इसमें मानव विज, अरबाज खान, एकता कौल, सुमित कौल, रजत कपूर और जरीना वहाब लीड रोल में हैं.

स्पेशल ऑप्स

हाल ही में इस सीरीज का दूसरा सीजन आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस सीरीज में आपको हर बार की तरह के के मेनन का शानदार किरदार दिखने वाला है. इस सीरीज की कहानी देखकर आप दंग रह जाएंगे. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.