Top 5 Web Series: अब तक आपने ओटीटी पर कई शानदार वेब सीरीज देखी होंगी, लेकिन क्या आपको इंडिया की इन टॉप 5 वेब सीरीज के बारे में पता है? ये सीरीज 'पंचायत', 'गुल्लक' 'असुर' और 'पाताल लोक से ज्यादास पॉपुलर हैं. दरअसल हाल ही में आईएमडीबी ने इंडिया की टॉप 50 वेब सीरीज की लिस्ट जारी की है. इसी लिस्ट में से आज हम आपको टॉप 5 सीरीज के बारे में बता रहे हैं. सस्पेंसन, थ्रिल और एक्शन से भरपूर इन सीरीज की कहानी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. दर्शकों ने इन सीरीज को जमकर सराहा आज भी इनके अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-सी है ये सीरीज 5 सीरीज. इन्हें आईएमडीबी रेटिंग भी तगड़ी मिली है.
सेक्रेड गेम
टॉप 5 वेब सीरीज की लिस्ट में सबसे पहला नाम सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सीरीज 'सेक्रेड गेम' का है. इस सीरीज को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. क्रीमजए और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज की कहानी ने दर्शकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया. आईएमडीबी पर इसे 8.5 की तगड़ी रेटिंग मिली है. इसी के साथ ये ‘सेक्रेड गेम’ सबसे टॉप पर अपनी जगह बनाई है.
---विज्ञापन---
मिर्जापुर
पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस लिस्ट में ये सीरीज दूसरे नंबर पर आ गई है. अबतक इसके तीन सीजन आ चुके हैं. ड्रॉमा, क्राइम और पॉलिटिक्स से भरपूर इस सीरीज की कहानी ने पूरे देश को अपनी ओर आकर्षित किया है. इसमें पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.
---विज्ञापन---
स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
तीसरे नंबर पर 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' का नाम है. ये सीरीज स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. सीरीज के लीड स्टार प्रतीक गांधी को इससे खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.2 है.
द फैमिली मैन
हाल ही में इस सीरीज का तीसरा सीजन लॉन्च हुआ है, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दे को दिखाया गया है. मजाज बाजपेयी स्टारर इस सीरीज ने चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. इसका पहला सीजन साल 2019 में आया है. सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है, जो नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में काम करता है.
एस्पिरेंट्स
ये सीरीज UPSC की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाती है. अबतक इसके दो सीजन आ चुके हैं. सीरीज में नवीन कस्तुरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल और सनी आहूजा जैसे स्टार्स शामिल हैं. आईएमडीबी पर इसे 9.1 की रेटिंग मिली है.
'