Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

OTT पर रिलीज होने को तैयार स्पिनर Muttiah Muralitharan की बायोपिक ‘800’, जानें कब और कहां देख सकते हैं  

Muttiah Muralitharan Biopic Release On OTT: दिसंबर में अपने फेवरेट श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक को ओटीटी पर देखें।

Muttiah Muralitharan Biopic Release On OTT: इन दिनों वर्ल्ड कप (World Cup 2023) चल रहा है, जिसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये तो सभी को पता ही है कि क्रिकेट का एक अलग ही आलम है, जो बच्चे से लेकर बड़े तक देखना पसंद करते हैं। वहीं बात श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रहे मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की करें तो क्रिकेट जगत में उनका नाम है। मुरलीधरन की लाइफ पर बायोपिक ‘800’ बन चुकी है, जो बड़े पर्दे पर तो अक्टूबर महीने में ही रिलीज हो गई थी, लेकिन अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। तो चलिए जानते हैं कि आप कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर सबसे ज्यादा महंगे एक्टर्स की लिस्ट, फीस जानकर दिमाग हो जाएगा सन्न!

फिल्म में मुथैया के संघर्ष की कहानी  (Muttiah Muralitharan Biopic Release On OTT)

क्रिकेट को लेकर लोगों के दिल में एक अलग ही प्यार है। हर कोई अपने फेवरेट क्रिकेटर की लाइफ के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रहे मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ बन चुकी है। इस फिल्म में मुथैया के संघर्ष के दिनों से लेकर शीर्ष तक पहुंचने के हर पल के बारे में दिखाया गया है।

ये फिल्म अक्टूबर में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, अब बारी है ओटीटी की। फिल्म में ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ फेम मधुर मित्तल ने मुथैया के किरदार में जान फूंक दी है।

Muttiah Muralitharan Biopic

Image Credit: Google

कब और कहां देख सकते हैं फिल्म  (Muttiah Muralitharan Biopic Release On OTT)

पता हो कि आप श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रहे मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ को जियो सिनेमा एप पर  2 दिसंबर 2023 को देख सकते हैं। ये फिल्म तमिल, तेलुगू के अलावा हिंदी में भी देख सकते हैं।

Muttiah Muralitharan Biopic

Image Credit: Google

MS श्रीपति के डायरेक्शन में बनी बायोपिक ने वैसे तो 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में दस्तक दे दी थी, लेकिन जो लोग सिनेमाघर में जाकर नहीं देख पाए वो दिसंबर के महीने में गर्म गर्म पकोड़ों के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं।

First published on: Nov 17, 2023 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.