Tuesday, December 5, 2023
-विज्ञापन-

Maharani 2 Review: ओटीटी की महारानी बनने को तैयार हुमा कुरैशी, पहले सीज़न से भी दमदार ‘महारानी 2’

इंडियन ओटीटी इंडस्ट्री में ऐसा सिर्फ़ गिनती के बार हुआ है कि सेकेंड सीजन की कहानी, फर्स्ट सीजन को पीछे छोड़ दे। पिछले साल मई में यानि 2021 में Sony Liv पर ‘महारानी’ का फर्स्ट सीजन आया, जिसे ‘जॉली एलएलबी’ के डायरेक्टर, राइटर सुभाष कपूर ने प्रेजेंट किया था। अब 14 महीने के बाद 10 एपिसोड वाला ‘महारानी’ का सेकेंड सीजन आया, तो हाईप तो ज़बरदस्त था, क्योंकि 90 के दशक में बिहार की राजनीति की कहानी थोड़े फिक्शनल अंदाज़ में, लेकिन बुनियादी मुद्दों को लिए ये रानी भारती की कहानी थी, जो अनपड़ थी, घरेलू थी, मुख्यमंत्री की बीवी थी, लेकिन सियासत से ज़्यादा पति, बच्चों और अपने गायों में बिज़ी थी.. उसे जब पति भीमा भारती पर हुए जानलेवा हमले के बाद अचानक बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो वो कठपुतली मुख्यमंत्री बने रहने की जगह बिहार के दाना घोटाले की परतें खोल देती है और अपने ही पति पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देती है।

अभी पढ़ें मलाइका अरोड़ा ने लॉन्च किया ग्लोबल ब्रांड, इन सितारों ने की शिरकत

पहला सीजन कमाल का था, कहानी शानदार थी, किरदार दमदार थे और डायरेक्शन उम्दा था। अब सेकेंड सीजन उससे भी बेहतरीन है।

ट्रेलर से आगे ‘महारानी 2’ की कहानी पहले ही एपिसोड के पहले ही सीन से झटके देना शुरु कर देती है। रानी भारती, मुख्यमंत्री की जगह पूर्व मुख्यमंत्री बन चुकी हैं, उन्हे अपने ही पति की मौत की जांच के लिए बनी इंक्वायरी कमेटी के सामने पेश होना है। इस इंक्वायरी कमेटी को हेड कर रहे हैं मार्टिन इक्का। वही मार्टिन इक्का, जिन्होने रानी भारती को दाना घोटाले की जांच में खूब मदद की थी। रानी भारती पर इल्ज़ाम है कि उन्होने अपने पति पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती का क़त्ल किया है। कहानी फ्लैश बैक में जाती है और फिर वहां से शुरु होती है, जहां पहला सीज़न ख़त्म हुआ था।

राजनीति के खिलाड़ी भीमा भारती, अपनी ही पत्नी रानी के आदेश पर जेल में हैं। जेल से रैलियां हो रही हैं, रानी भारती की पकड़ सत्ता पर कमज़ोर है। भीमा भारती जेल से सरकार चला रहे हैं और नारे लग रहे हैं – ‘जेल के ताले टूटेंगे, भीमा बाबू छुटेंगे’। पति-पत्नी के बीच इस सस्साकशी के बीच, सियासत के बीच दो धार पर चलने वाली रानी भारती को पटना में मिस पटना के रेप और मर्डर के बीच, बाहुबली और दाग़ी विधायकों को सबक सिखाना है, लेकिन भीमा भारती उनके ईरादों पर पानी फेरते जा रहे हैं। चुनाव करीब है, ऐसे में 17 साल से मुख्यमंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे नवीन बाबू को पॉलिटिकल स्ट्रेटेजिस्ट कल्पना का साथ मिलता है। मुश्किल और है कि बिहार से अलग झारखंड की मांग कर रहे एक्कल मुंडा भी इस सियासी गणित में अपने दांव चल रहे हैं। उधर पत्नी-पत्नी के बीच दूरी बढ़ाने का काम, कीर्ति सिंह भी कर रही है, जो भीमा भारती की पार्टी से होते हुए, दिल तक जा पहुंची है। और फिर ऐन चुनाव के बाद, होली की पार्टी में भीमा भारती का कत्ल हो जाता है। किसने किया है ये क़त्ल ? शक़ की सुई रानी भारती के भाई सन्यासी की ओर से घूमते हुए रानी भारती तक जाता है। और पूरा खेल बदल जाता है।

आपको लग रहा होगा, कि सिनॉप्सिस की जगह अपने ‘महारानी 2’ की पूरी कहानी सुना दी, लेकिन सच ये है कि ये सिर्फ़ किरदारों का इंट्रोक्शन है। कहानी, बिहार की समस्याओं जैसी फैली है। जिसमें वर्मा कमीशन को लागू करना, जात-पात, बेरोजगारी, धर्म के उपर राजनीति सब कुछ शामिल है। महारानी का ये सेकेंड सीजन, बिहार की वो तस्वीर दिखाता है तो 90 के दशक में इस प्रदेश की सच्चाई बना था और आज तक उसकी तपिश झेल रहा है। हांलाकि कहानी को इतना फैलाने के बाद भी सुभाष कपूर, नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह ने इसे बिखरने नहीं दिया है। कुछ-कुछ मुद्दे दिखाकर छोड़कर भी दिए गए हैं, लेकिन वो ज़रुरी थे, क्योंकि ये कहानी महारानी के बारे में है।

‘महारानी 2’ के डायरेक्शन की कमान इस बार रविन्द्र गौतम के हाथ में थी और उन्होने बेहतरीन काम किया है। पहले सीजन से भी ज़्यादा चुस्त और दुरुस्त बनाया है सेकेंड सीजन को। सिनेमैटोग्राफी, फ्लैश बैक में थोड़ा हिलोरे लेती है, लेकिन जब 90s का बिहार दिखा रहे हैं, उसके किरदार दिखा रहे हैं, तो इतना बनता है। लोकेशन और सेट्स तो इनते रीयल हैं कि आप को बिहार की बेबसी का अंदाज़ा हो जाएगा।

अभी पढ़ें‘लाल सिंह चड्ढा’ पर मंडराया खतरा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी खींचे हाथ!

अब आइए परफॉरमेंस पर, तो ‘महारानी 2’ बिलाशक हुमा कुरैशी की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक है। मजाल है कि एक लम्हे के लिए भी हुमा, अपने किरदार से ज़रा सा भी डिगी हों। बॉडी लैग्वेंज, लुक और ज़ुबान सब कुछ एकदम परफेक्ट। सोहम शाह ने सेकेंड सीजन में अपनी परफॉरमेंस को और भी निखार दिया है। हुमा कुरैशी और सोहम के सीन्स इतने शानदार हैं, कि पता लगाना मुश्किल है कि कौन-किस पर भारी ? अमित सियाल को भी नवीन कुमार के तौर पर और निखरने का मौका मिला है। रानी भारती की सेक्रेट्री के तौर कनी बनी कावेरी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उनके किरदार को और देखना बनता है। कीर्ति सिंह बनी अनुजा साठे, ने इस सेकेंड सीजन में जान ला दी है। विनीत कुमार, दिबेन्दू भट्टाचार्या जैसे मंझे हुए कलाकारों ने महारानी के ग्राफ़ को ऊंचा कर दिया है।

और सबसे ख़ास बात, सेकेंड सीजन के क्लाइमेक्स के बाद महारानी के थर्ड सीजन की राहें खुल गई हैं। साथ ही डायरेक्टर ने साफ़ बता दिया है कि अगला सीजन और भी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है।

‘महारानी 2’ को 3.5 स्टार।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरे

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस...

किससे तंग आकर कल्की कोचलिन ने डिलीट किया अपना अकाउंट ? सामने आई वजह

Kalki Koechlin Deleted X Account: बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज खबरों में हैं। वजह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीज करने...

Dinesh Phadnis Funeral: दिनेश फड़नीस के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे, नम हो गईं सबकी आंखें

Dinesh Phadnis Funeral: टीवी के पॉपुलर शो सीआईडी (CID) फेम एक्टर दिनेश फड़नीस (Dinesh Phadnis) का कल देर रात निधन हो गया। 57 साल...

खुद को इस तरह फिट रखते हैं बॉलीवुड के ये सितारें, जानें स्टार्स का डाइट प्लान

Bollywood Celebs Diet Plan: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस के लिए काफी एक्टिव रहते हैं। स्टार्स अपनी बॉडी और अपनी स्किन का सबसे ज्यादा ध्यान...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here