Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Lootere Teaser: सोमालियाई समुद्री लुटेरों पर बेस्ड वेब सीरीज ‘लुटेरे’, हंसल मेहता ने शेयर किया टीजर

Lootere Teaser: मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘लुटेरे’ (Lootere) का टीजर आउट हो गया है। इस सीरीज की कहानी समुद्री लुटेरों पर बेस्ड है। वहीं टीजर में लालच, डर और सर्वाइकल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर […]

Lootere Teaser: मशहूर फिल्म निर्माता हंसल मेहता (Hansal Mehta) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘लुटेरे’ (Lootere) का टीजर आउट हो गया है। इस सीरीज की कहानी समुद्री लुटेरों पर बेस्ड है। वहीं टीजर में लालच, डर और सर्वाइकल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

यहाँ पढ़िए –  कैटरीना कैफ के बर्थडे पर दिल खोलकर झूमे थे विक्की कौशल, पत्नी ने किया खुलासा

सीरीज में होंगे ये सितारे

इस सीरीज में अमृत खानविलकर, विवेक गोंबर, दीपक तिजोरी, रजत कपूर और चंदन जैसे सितारे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, हंसल मेहता के बेटे जय मेहता इसके जरिए अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म मेकर हंसल मेहता ने टीजर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है,’जय मेहता के डॉयरेक्शन मे बनी लुटेरे को प्रेजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। जो लालच, सर्वाइवल, आतंक और अराजकता की कहानी है।’ ये भी बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग यूक्रेन, केप टाउन और दिल्ली में पूरी हुई है।

सोशल मीडिया पर छाया टीजर

टीजर की शुरुआत में रजत कुमार दूरबीन के साथ नजर आ रहे हैं, जो दूर से आ रही लुटेरों की नाव को देख रहे होते हैं। टीजर में हंसल मेहता की भी झलक देखने को मिली है। फैंस को टीजर काफी पसंद आ रहा है, साथ ही लोग इसे लाइक कर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म निर्माता निखिल ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’ ये कितना अच्छा लग रहा है, जय मेहता हमें बहुत कुछ सिखाने वाले हैं।’

यहाँ पढ़िए – काजोल का पहला दमदार लुक आउट, निभाएंगी ये किरदार

थ्रिलर ड्रामा पर बेस्ड है कहानी

‘लुटेरे’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है। स्टोरी कमर्शियल भारतीय जहाज पर बेस्ड है, जिसका सोमालिया तट से अपहरण कर लिया जाता है। इसके बाद ही असल खेल शुरू होता है। पूरी कहानी इसी के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। बताते चलें कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों की समस्याओं को सामने लाने वाली ये पहली वेब स्टोरी होगी।

यहाँ पढ़िए – OTT से  जुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 08, 2022 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.