मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक-अप (Lock-Upp) जबसे शुरू हुआ है, तबसे ही इसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स अपने शॉकिंग खुलासे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चाएं जीशान खान (zeeshan khan) की हो रही हैं।
हाल ही में मुनव्वर फारुखी ने अंजली अरोड़ा के प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगा दिया था। जिसकी वजह से वो विवादों में आ गए थे। इसी बीच जीशान खान ने लॉक अप में एक लड़की की पिटाई कर दी है और सोशल मीडिया पर जीशान खान का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि जीशान खान की गर्लफ्रेंड पर अजमा फल्लाह ने कमेंट कर दिया जिसकी वजह से जीशान उनपर हाथ तक उठाने को तैयार हो गए।
इस वीडियो में जीशान खान को अजमा फल्लाह पर भड़कते देखा जा सकता हैं। क्योंकि अजमा फल्लाह ने जीशान खान की गर्लफ्रेंड पर कमेंट किया है। गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही जीशान खान का पारा सांतवें आसमान पर चढ़ गया। इसके बाद जीशान खान ने बिना देर किए अजमा फल्लाह की क्लास लगा दी। जीशान खान ने अजमा फल्लाह का सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं जीशान खान इस दौरान अजमा फल्लाह पर हाथ उठाते दिखाई दिए।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जीशान ने घर में किसी के ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की हो। इससे पहले भी जब पायल रोहतगी से जीशान खान का झगड़ा हुआ था। तब भी उन्होंने कुछ ऐसी ही हरकत पायल के साथ भी की थी। ये सब इसलिए हुआ था क्योंकि पायल रोहतगी ने जीशान खान को लड़ाई के बीच में आंतकवादी बता दिया था। जिसके बाद शो में जीशान खान और पायल रोहतगी लड़ते हुए दिखाई दिए और बात इतनी बढ़ गई कि जीशन उनके साथ फिजिकल होने लगे थे।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें