Lock UPP: लॉक-अप की एक्स कैदी ने अगले दो फाइनलिस्ट का बताया नाम, विनर के नाम से भी उठा पर्दा
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत का ओटीटी रिएलिटी शो 'लॉकअप' इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी बटोर रहा है। वहीं अब तो इस शो का फिनाले भी धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे 'लॉकअप' (Lock UPP) के टास्क और भी मुश्किल होते जा रहे हैं। दूसरी ओर कंटेस्टेंट भी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में पहले फाइनलिस्ट के रूप में शिवम शर्मा (Shivam Sharma) का नाम सामने आ चुका है। वहीं हाल ही में 'लॉकअप' की एक्स कैदी ने शो के अगले दो फाइनलिस्ट के नामों का भी खुलासा कर दिया है।
दरअसल मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने 'लॉकअप' से बाहर आने के बाद एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में 'लॉकअप' के अगले दो फाइनलिस्ट के नाम का खुलासा कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि उनमें से ही कोई शो की ट्रॉफी उठाएगा। तो आपको ज्यादा सस्पेंस में ना डालते हुए बता ही देते हैं कि मंदाना करीमी ने वो दो नाम 'मुनव्वर फारूकी' (Munawar Faruqui) और 'पायल रोहातगी' (Payal Rohatgi) के बताए हैं। जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि 'लॉकअप' का मास्टरमाइंड कौन है?
तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि, "बिना किसी शक के, मुनव्वर फारूकी और पायल रोहातगी। दोनों ने गेम को बड़े ही शानदार तरीके से खेला है और अलग तरीके से गेम को दिशा भी दी है। वे जीतने के लायक हैं और उम्मीद करती हूं कि उनमें से ही कोई एक 'लॉकअप' की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा।"
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंदाना करीमी से पहले करणवीर बोहरा ने भी कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' के विजेता के नाम का खुलासा किया था। करणवीर बोहरा ने बताया था कि शो का विनर मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि पायल रोहातगी होंगी। अब आखिरकार इन अटकलों के बीच फिनाले जीतेगा कौन ये देखने वाली बात होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.