-विज्ञापन-

Lock Upp: पूनम पांडे ने फिर किया टॉपलेस होने का वादा, बोली-इस बार ब्रा भी…

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) अब देखते ही देखते काफी हिंसक होता जा रहा है। खासकर जबसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, तभी से इसके टास्क और भी टफ होते जा रहे हैं। जिनको जीतने के लिए हर एक कंटेस्टेंट एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई दे रहा है। इन दिनों ‘लॉकअप’ में पूनम पांडे (Poonam Pandey) भी काफी छाई हुई हैं। वो शो में रहते हुए बोल्डनेस की सारी हदें पार करती हुई दिखाई भी दे रही हैं।

पूनम पांडे शो में बने रहने के लिए हर हद पार करने को तैयार हैं। अब पूनम पांडे ने फैंस को वोट्स के बदले खास ट्रीट देने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने लॉक अप के लेटेस्ट एपिसोड में कहा कि वो नेशनल टेलीविजन पर न्यूड हो जाएंगी, अगर उन्हें उसके बदले ज्यादा वोट्स आएंगे। दरअसल, जैसा उन्होंने वादा किया,वैसा ही उन्होंने किया भी। कंगना ने जब इन्हें सेफ कर दिया तो इन्होंने अपना टॉप उतार दिया लेकिन ब्रा पहनी हुई थी। मगर एक बार फिर इनका नाम चार्जशीट में आ गया है। तो इन्होंने एक बार फिर फैंस से वादा किया है कि वो अगर बच गईं, तो फिर से टॉपलेस हो जाएंगी।

आखिर में बता दें कि पूनम पांडे ने सोचा कि पिछली बार वो टॉपलेस होने का प्रॉमिस करके तो बच गई थीं। क्यों न इस बार फिर से वही तरकीब अपनाई जाए। तो उन्होंने वोट अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले तो वो नेशनल टीवी पर न्यूड हो जाएंगी और इस बार तो ब्रा भी हटा देंगी। उन्होंने कैमरे पर आकर कहा, ‘अगर आप मुझे भर-भरकर वोट्स देते हैं, तो इस बार टी-शर्ट उतारूंगी, और शायद ब्रा भी नहीं रहेगी’। अब देखना दिलचस्प होगा कि इतने बड़े स्टेटमेंट को सुन क्या फैंस उनको अपने वोटों से सेफ करा पाएंगे।

 

Latest

Don't miss

Lock Upp 2: इस ड्रामा क्वीन की लॉक अप सीजन 2 में Entry Confirm, शो में होगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज  

Lock Upp 2: अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों पॉपुलर शो 'लॉक अप' सीजन 2 कप लेकर...

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here