-विज्ञापन-

Lock Upp: जजमेंट डे पर पायल रोहतगी और सायशा शिंदे ने रिवील किया ऐसा सीक्रेट, हर किसी की आंखे हो गई नम

मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो लॉक-अप (Lock-Upp) अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो के आखिरी जजमेंट डे पर पायल रोहतगी और सायशा शिंदे को अपनी सीक्रेट्स रिवील करके सेव होने का मौका मिला। इस दौरान सायशा शिंदे ने अपनी जिंदगी का एक खास सीक्रेट रिवील किया, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। तो वहीं पायल ने जो चीज बताई उसे जानने के बाद तो फैंस भी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

 

ऑल्ट बालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि सायशा अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहा कि, ‘ये एक ऐसा सीक्रेट है, जिसे मैं कभी बाहर नहीं लाई। एक मेरे फेवरेट इंडियन डिजाइनर हैं मैं उनसे मिली तो मैं उनसे बहुत अट्रैक्ट हो गई थी। उन्होंने मुझे अपने होटल रूम में बुलाया, मैंने उनको हग किया। कम से कम 7 या 8 लड़कों के साथ उन्होंने ऐसा किया था।’

सायशा के बाद पायल रोहतगी भी अपना शॉकिंग सीक्रेट रिवील करती हैं। पायल अपना सीक्रेट रिवील करते हुए कहती हैं कि एक खराब रिलेशनशिप के बाद वो खुदखुशी करने की सोचने लगी थीं। अपनी बात को जारी रखते हुए पायल ने कहा कि, ‘ये एक लव एंगल था, जो मेरी लाइफ में काफी नुकसानदायक बन गया था। मैं बहुत ज्यादा ड्रिंकिंग करने लगी थी। मैं 48 घंटे ड्रिंक करती थी, मैं प्रेसक्रिप्शन ड्रग्स पर रहती थी। मैं आत्मघाती बन गई थी, मैंने अपना हाथ काटने की भी कोशिश की थी।’

 

अपने एहसास के बारे में बात करते हुए पायल ने बताया कि वो उस समय कैसा महसूस करती थीं। पायल ने कहा कि, ‘मेरा नर्वस ब्रेकडाउन हो रहा था, लेकिन मैं मरना नहीं चाहती।’ पायल और सायशा के सीक्रेट्स सुनने के बाद हर किसी का रिएक्शन ऐसा था, मानों कुछ बहुत बुरा हो गया हो। पायल के सीक्रेट ने तो पूनम पांडे को लगभग रूला ही दिया।

Latest

Don't miss

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक...

Natu Natu: Tesla का लाइट शो देखकर इमोशनल हुए SS Rajamouli, किया ऐसा Tweet

Natu Natu: फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने एक अलग ही सुर्खियां बटोर ली हैं। फिल्म की रिलीज के बाद से ही लोगों के...

Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के Birthday पर मिलेगा आपको सरप्राइज, Pushpa 2 को लेकर आई Good News

Pushpa 2 Teaser: पुष्पा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज की होड़ में है। पुष्पा 2...

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: नवरात्रि पर करना है विश या लगाना है व्हॉट्सएप स्टेटस, तो पढ़ें ये आर्टिकल

Chaitra Navratri 2023 Wishes /Quotes: कल यानी 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाले हैं। सनातन हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here