---विज्ञापन---

Lock Upp: LGBTQI+ समुदाय के लिए सायशा शिंदे ने जताई चिंता, रोते हुए कही इतनी बड़ी बात

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में आए दिन कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ नए खुलासे करते रहते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि किसी मुद्दे पर बात करते-करते यहां कंटेस्टेंट इमेशनल भी हो जाते हैं। इसी बीच अगर बात करें ‘लॉकअप’ की मशहूर कंटेस्टेंट सायशा […]

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में आए दिन कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ नए खुलासे करते रहते हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि किसी मुद्दे पर बात करते-करते यहां कंटेस्टेंट इमेशनल भी हो जाते हैं। इसी बीच अगर बात करें ‘लॉकअप’ की मशहूर कंटेस्टेंट सायशा शिंदे (Saisha Shinde) की तो उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन इसी के साथ अब उन्होंने ट्रांसवुमन के लिए आवाज भी उठाई है। सायशा शिंदे ने ‘लॉकअप’ में ट्रांसवुमन द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों से तो पर्दा उठाया ही है, साथ ही उनके लिए कुछ पैसे भी दान करने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो में फिनाले होने वाला है, वहीं दूसरी ओर ‘लॉकअप’ के कैदियों ने लोगों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बना ली है। ऐसे में ‘लॉकअप’ के टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान प्रिंस नरूला ने सायश को कैमरे के सामने खुलकर अपनी परेशानियों को बताने का मौका दिया था। इस मौके पर सायशा ने कहा, “मेरा एक दोस्त LGBTQI+ समुदाय से ताल्लुक रखता है और उसने मुझे कहा था कि सायशा लॉकअप में हमारी कम्युनिटी को पेश कर रही है। जब भी आप शो में जाना तो सायशा से हमारे द्वारा झेली जा रही परेशानियों के बारे में बात करने के लिए कहना।”

 

और पढ़िएLock UPP: करणवीर बोहरा को किस करने के बाद पूनम पांडे ने जमकर सुनाई गालियां, जानें क्यों?

 

सायशा शिंदे ने कैमरे के सामने बिना हिचकिचाए अपना दर्द बयां किया और कहा कि, “कई ट्रांस महिलाएं ऐसी हैं, जिन्हें यह साबित करने के लिए अपने कपड़े उतारने पड़ते हैं कि वह औरत हैं या नहीं। हमें इस अन्याय को रोकना पड़ेगा और दुनिया में इस बदलाव को लाने के लिए साथ आना पड़ेगा। लेकिन यह बदलाव तब ही आ सकता है जब मुझ जैसे कुछ लोग सबके सामने आएंगे और बिना डरे अपनी परेशानियों को बताएंगे। मैं अपनी बात में एक स्पेशल चीज भी जोड़ना चाहूंगी।”

इसके बाद सायशा शिंदे ने LGBTQI+ समुदाय के लिए कुछ पैसे दान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, “मैं इस शो में रहते हुए जो भी पैसे कमा रही हूं, मैंने तय किया है कि मैं इसका 50 प्रतिशत उन ट्रांस कम्यूनिटी एनजीओ और चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करूंगी, जिनका संचालन मैं करती हूं।”

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

Click here  – News 24 APP अभी download करें

First published on: Apr 21, 2022 12:56 PM