Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

Lock UPP: अंजलि अरोड़ा के बाद अब प्रिंस नरुला ने दिया मुनव्वर को धोखा, आखिर क्या थी इसकी वजह?-जानिए

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत अपने शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में हर बार कंटेस्टेंट्स की क्लास नगाती नजर आती हैं। इन दिनों ये शो ओटीटी की दुनिया में वैसे भी धमाल मचा रहा है। इसी के साथ अब तो फाइनल भी काफी नजदीक आता जा रहा है। लेकिन फाइनल के नजदीक आते ही इस सो के टास्क भी काफी मुश्किल होते जा रहे हैं। इसी के साथ अगर बात करें गेम की तो ‘लॉकअप’ (Lock UPP) में सभी एक-दूसरे को धोखा देने और चालबाजी करने पर उतर आए हैं। हाल ही में इस शो के अंदर बलून टास्क हुआ था, जिसमें अंजली अरोड़ा के बाद अब प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की पीठ में छुरा घोपा है। इतना ही नहीं, टास्क के बाद तो इन दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई।

 

और पढ़िएLock-Upp Show: ‘लॉकअप’ में पूनम पांडे ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, कैमरे के सामने कर दी ऐसी हरकत

 

‘लॉकअप’ (Lock UPP) का यह बलून टास्क चार्जशीट टास्क था, जिसमें जीतने वाले एलिमिनेट होने से बच जाते। इस टास्क में होना ये था कि जिसका गुब्बारा फूट जाता, उसका नाम चार्जशीट में दर्ज हो जाता। ऐसे में टास्क को जीतने के लिए ये सारें कैदी एक-दूसरे के खिलाफ हो गए। वहीं प्रिंस ने भी धोखा देते हुए शिवम के साथ मिलकर मुनव्वर का गुब्बारा फोड़ दिया। अब इस टास्क का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘लॉकअप’ (Lock UPP) के इस वीडियो में नजर आया कि मुनव्वर, प्रिंस और शिवम को रोकने की कोशिश करता है। लेकिन दोनों मिलकर उसका ही गुब्बारा फोड़ देते हैं। इन सब घटना के दौरान मुनव्वर को चोट भी लग जाती है। बताया जा रहा है कि टास्क के बाद प्रिंस और मुनव्वर में जमकर झगड़ा भी हुआ। हालांकि इसके बाद भी मुनव्वर ने टास्क जारी रखा और बाथरूम में जाकर पायल का गुब्बारा फोड़ दिया।

 

बता दें कि जब अंजली ने मुनव्वर फारूकी के साथ धोखेबाजी की थी तो उसका दिल टूट गया था। लेकिन मुनव्वर की हालत खराब देखकर प्रिंस उसका सहारा बने थे, इसी के साथ उन्होंने ये भई कहा था कि वो मुनव्वर का गेम के अंत तक साथ देंगे। हालांकि टास्क में मुव्वर के साथ धोखेबाजी करने के चक्कर में अब लोग प्रिंस को गलत ठहराते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click here  – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

MotoGP रेस के इवेंट में पहुंचे बाइक लवर John Abraham, देखें Video

John Abraham MotoGP 2023: बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

Wedding Party में स्टाइलिश दिखने के लिए इन हसीनाओं को करें फॉलो, देखते रह जाएंगे लोग

Wedding Party Looks : जब भी हम सभी को किसी वेडिंग फंक्शन में जाना होता है तो हम अक्सर यही सोचते हैं कि किस...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here