Lock-Upp: आजमा की मां ने मुन्नवर फारुकी को चेताया, कह दी ये बात
Lock Upp Show: डिजिटल दुनिया में अपने अनोखे कॉन्सेप्ट को लेकर धमाल मचाने वाला शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) आज हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस कंट्रोवर्शियल शो (Controversial Show) को होस्ट कर रही हैं। अपने दमदार कंटेंट के कारण यह शो दर्शकों को बांध पाने में सफल हुआ है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत के कंट्रोवर्शियल शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) की आए दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। दरअसल शो में अभी सबके फैमिली मेंबर्स आ रहे हैं। लॉकअप के अंदर अपने फैमिली मेंबर्स को देख कंटेस्टेंट भावुक हो जाते हैं। सभी कैदियों को अपने घरवालों से मिलने का मौका मिलता है। इसी बीच आजमा की मां ने एक बड़ा खुलासा किया।
जारी किए गए प्रोमो में ऐसा दिखाई गया है कि आजमा की मां आती हैं। सभी कन्टेस्टेंट से बात करती हैं। इसके साथ ही वो मुन्नवर फारुकी को कहती हैं कि 'यहां जिसे दोस्त मान रहे हो वही तुम्हारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी तुम्हारा ही ग्रुप प्लानिंग कर रहा है कि पहले इसको टारगेट करेंगे (आजमा) उसके बाद तुम्हें करेंगे।
यह बात सुनकर मुन्नवर थोड़े इमोशनल हो जाते हैं। आजमा की मां को कहते हैं कि 'अल्लाह ने आपको किसी मकसद से ही भेजा था। आपकी वजह से से ही मुझे यह सब पता लग पाया'। आपको बता दें कि कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो अब धीरे धीरे फाइनल के करीब पहुंच रहा है।शो के पहले फाइनलिस्ट शिवम वर्मा बन चुके हैं आगे कौन बाजी मारेगा देखना दिलचस्प होगा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.