-विज्ञापन-

Lock-Upp Show: मुनव्वर फारुकी ने शेयर किया अपनी मां से जुड़ा सीक्रेट, दर्दनाक किस्सा सुन कंगना रनौत के भी छलके आंसू

Lock Upp Show: डिजिटल दुनिया में अपने अनोखे कॉन्सेप्ट को लेकर धमाल मचाने वाला शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) आज हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस कंट्रोवर्शियल शो (Controversial Show) को होस्ट कर रही हैं। अपने दमदार कंटेंट के कारण यह शो दर्शकों को बांध पाने में सफल हुआ है। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की जेल के सबसे चर्चित कैदी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज शेयर किया है। इस खुलासे को सुन खुद बॉलीवुड क्वीन भी अपने आंसू नहीं रोक पाई। दरअसल इस हफ्ते के जजमेंट डे पर खुद को शो से बाहर होने से बचाने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा सीक्रेट शेयर करना था। इसी दौरान मुनव्वर फारुकी ने कुछ ऐसा बताया जिसे सुन सब भावुक हो गए।

 

 

और पढ़िएLOCK-UPP SHOW: कंगना रनौत की जेल में इस कंटेस्टेंट की हुई एंट्री, अब तक सभी रियलिटी शोज के रहे हैं विनर

 

उन्होंने 2007 का इंसिडेंट शेयर करते हुए कहा कि उनकी मां ने एसिड पीकर अपना डायजेस्टिव सिस्टम डैमेज कर लिया था और उनकी डेथ हो गई थी।ऐसा करने से पहले उन्होंने हफ्ते भर से कुछ खाया भी नहीं था। मुनव्वर को उनकी मां की इस स्थिति के बारे में अंत में पता चला था। जबतक उन्होंने डॉक्टर्स से मदद मांगी बहुत देर हो चुकी थी। वे नहीं बच सकीं।

मुनव्वर फारूकी ने कहा कि उनकी मां ने जीवन में बहुत दुख झेले। 2 दशक तक वे अपनी ट्रैजिक मैरिड लाइफ का बोझ ढोती रहीं।ना तो उनके पति ने उनकी मदद की ना उनकी फैमिली ने। दिन के गुजारे के लिए वे चकली और पापड़ बना-बनाकर बेचती थीं। यहां तक कि उन्होंने किसी से 3,500 रुपये का लोन लिया था और उन्हें इसके लिए बहुत ताने सुनने पड़ते थे।

 

सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि लॉक अप (Lock-Upp) के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक कॉमेडियन का भी नाम है। हाल ही में अभी तक एक भी रियलिटी शोज ना हारने वाले प्रिंस नरूला ने भी कंगना रनौत के लॉक अप में एंट्री मारी है। आने वाले दिनों में शो में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

Latest

Don't miss

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: रोहन ठक्कर से साथ रिलेशनशिप पर अंशुला कपूर ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की रोमांटिक फोटो

Anshula Kapoor And Rohan Thakkar: डायरेक्टर बोनी कपूर की बेटी भलेही स्क्रीन पर नजर न आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे हमेशा एक्टिव...

Vijay Varma: ‘डार्लिंग्स’ के विजय वर्मा ने मचा दी सोशल मीडिया पर खलबली, खुद Urfi भी हो गईं उनकी मुरीद

Vijay Varma: 'डार्लिंग्स' फिल्म से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले विजय वर्मा इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक...

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here