-विज्ञापन-

Lock-Upp: कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ में पहुंचे संग्राम सिंह, पायल रोहतगी का था ऐसा रिएक्शन

Lock Upp Show: डिजिटल दुनिया में अपने अनोखे कॉन्सेप्ट को लेकर धमाल मचाने वाला शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) आज हर तरफ छाया हुआ है। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस कंट्रोवर्शियल शो (Controversial Show) को होस्ट कर रही हैं। अपने दमदार कंटेंट के कारण यह शो दर्शकों को बांध पाने में सफल हुआ है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

गौरतलब है कि कंगना रनौत के कंट्रोवर्शियल शो ‘लॉक अप’ (Lock-Upp) की आए दिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसी बीच शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें कॉमनवेल्थ चैंपियन संग्राम सिंह (Sangram Singh) लॉक अप के अंदर गए हैं। दरअसल शो में अभी सबके फैमिली मेंबर्स आ रहे हैं इसी कड़ी में संग्राम सिंह भी अपनी मंगेतर पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) से मिलने शो में पहुंचे हैं।

संग्राम को सामने देख कर पायल बेहद खुश होती हैं और उनके पास दौड़ कर जाती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल भी हो जाती हैं। पायल संग्राम से पूछती हैं कि क्या सब ठीक है? इस पर संग्राम कहते हैं कि सब ठीक है और आपको पूरी दुनिया सपोर्ट कर रही हैं। सब आपको पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही संग्राम सिंह बाकि शो के कंटेस्टेंट को भी कहते हैं कि सब अच्छा खेल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। संग्राम सिंह के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पिछले 11 साल से एक्ट्रेस पायल रोहतगी के साथ रिश्ते में हैं। अपनी शादी को लेकर संग्राम ने बताया कि वो साल 2022 में ही पायल संग सात फेरे लेंगे। उन्होंने ये भी बताया है कि बताया कि वो बेहद सादगी में एक्ट्रेस संग ब्याह रचाएंगे।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here