वरुण की शो में जमकर हुई तारीफ
इस बात के बाद करण जौहर अनिल कपूर से सवाल करते है कि आपको ऐसा क्यों लगता है कि वरुण आपका बता है? इसपर अनिल कपूर जवाब देते हुए कहते है कि, 'वरुण हमेशा बेस्ट करना चाहता है। ऐसा नहीं है कि यार देखते हैं जो होगा। वरुण हार्डवर्किंग है, मेहनती है, बहुत अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर है। वो मजाकिया है।' इसके बाद करण कह देते हैं कि, 'ये नॉटी बॉय है।'
शो में अनिल-वरुण ने की मस्ती
इस शो के एपिसोड का प्रोमो करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें करण सवाल करते दिखे और अनिल-वरुण ने मजेदार जवाब दिए जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर हंसी देखने को मिल रही हैं। इस एपिसोड का फैंस को काफी दिनों से इंतजार था जो कि अब खत्म होने वाला है। वहीं अब देखना है कि अनिल और वरुण और क्या-क्या राज खोलते हैं।
यहाँ पढ़िए - OTT से जुड़ी ख़बरें
Click Here - News 24 APP अभी download करें