‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में पहली बार साथ दिखे 2 सुपरस्टार, जीत ने बताया कैसा था प्रोसेनजीत चटर्जी संग एक्सपीरियंस?
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' थ्रिलर वेब सीरीज हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं सीरीज की काफी तारीफ भी की जा रही है। इसमें बंगाल के दो सुपरस्टार जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी उर्फ बुम्बा दा पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। ये कोई छोटी बात नहीं है। वहीं न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार जीत ने हाल ही में दिए एक में प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: अरशद वारसी और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज डेट आई सामने
बुम्बा दा संग कैसा था स्क्रीन एक्सपीरियंस?
जीत ने एक्सीरियंस शेयर करते हुए बताया कि हां मैं और बुम्बा दा पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, लेकिन हमें कभी एहसास ही नहीं हुआ कि हम साथ में पहली बार काम कर रहे हैं। क्योंकि हमारा रिश्ता और समीकरण हमेशा से अच्छा रहा है। उनके साथ काम करना कमाल का एक्सपीरियंस है। उनके साथ कोई भी काम करता है तो उसका एक्सपीरियंस बेस्ट ही होता है।
अपने किरदार के बारे में की बात
जीत ने खाकी में एक आदर्शवादी पुलिस की भूमिका निभाई है। एक्टर ने इस पर भी बात की। उन्होंने बताया कि मेरा किरदार अर्जुन मोइत्रा एक ऐसा किरदार है जो कहानी में बहुत कुछ जोड़े रखता है। मुझे ये किरदार निभाने में काफी मजा आया। एक्टर ने आगे बताया, 'मैं अपने किरदार को निभाने से पहले उसको अच्छे से समझता हूं। साथ ही डायरेक्टर के साथ भी अच्छे से टाइम स्पेंड करता हूं। किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा पढ़ता हूं ताकि मैं अपना होमवर्क अच्छे से कर सकूं।'
फैमिली से सीखा सब
जीत ने अपने निजी जीवने के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि वो एक मीडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उन्हीं से सीखा है कि कैसे अपने काम के प्रति रियल रहना है। मेरा मानना है कि कलाकारों को किसी भी किरदार को निभाने के लिए स्वतंत्रता होनी बहुत जरूरी है। मैं इस सीरीज में काम करके बेहद खुश हूं। वहीं नीरज पांडे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना भी काफी यादगार एक्सपीरियंस रहा।
यह भी पढ़ें: ईद पर रिलीज इन 5 फिल्मों का कैसा था हाल? सलमान खान की मूवीज का देखें कलेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.