TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Karan Johar करेंगे शादी! अपने शो Coffee With Karan में भावुक हुए एक्टर ने जताई दिली ख्वाहिश

Karan Johar Marriage: इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) अपने हिट शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 (‘Koffee with Karan’ season 8) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। बीते हफ्ते इस शो का पहला एपिसोड आया था, जिसके बाद से खबरों के बाजार में चर्चा हो रही है कि करण जौहर अब शादी का […]

Image Credit: Instagram
Karan Johar Marriage: इन दिनों करण जौहर (Karan Johar) अपने हिट शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 ('Koffee with Karan' season 8) को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। बीते हफ्ते इस शो का पहला एपिसोड आया था, जिसके बाद से खबरों के बाजार में चर्चा हो रही है कि करण जौहर अब शादी का मन बना रहे हैं? करण अपनी लैंगिक पसंद को लेकर पहले भी कई बार चर्चाओं में बने और इस बात से उन्होंने कभी इंकार भी नहीं किया। लेकिन हाल ही में टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में करण ने अपने अकेलेपन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि सभी का ध्यान उनकी ओर ही चला गया। यह भी पढ़ें: KBC 15 ‘टेरेफिक त्रिवेदी’ के सामने ये सवाल बना मुसीबत, सही जवाब जानते हैं आप?

रणवीर और दीपिका संग भावुक हुए करण जौहर  (Karan Johar Marriage)

कई दिनों से करण का शो ‘कॉफी विद करण 8’ सुर्खियों में बना हुआ है। शो के पहले एपिसोड में फेमस बॉलीवुड जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शिरकत की। शो में पहली बार 'दीपवीर' ने अपनी शादी का वीडियो दिखाया, जिसे देख करण ने दोनों को गले लगाया और वो बातचीत के दौरान भावुक हो गए।

अकेलापन हो रहा है महसूस

दीपिका और रणवीर की शादी का वीडियो देखकर करण जौहर इमोशनल हो गए, और उनका गला भर आया। करण ने कहा कि, काश उनकी लाइफ में भी कोई ऐसा होता जिसे वह सोकर उठते समय अपने साथ पाते। करण ने इस बात को स्वीकार किया कि दूसरे शादीशुदा जोड़ों को देखकर अब उन्हें भी लाइफ में अकेलापन महसूस होता है।

करण का बदला-बदला अंदाज  (Karan Johar Marriage)

अपने शो में कई सीक्रेट्स से पर्दा उठाने वाले करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण 8’ में अपने अकेलेपन को लेकर भी खुलकर बात की। इसके अलावा करण का बदला हुआ अंदाज सभी को भा रहा है। इस बदले हुए अंदाज का जिक्र रणवीर सिंह भी करते नजर आ रहे हैं। कभी रंग बिरंगे कपड़े तो जेंटलमेन की तरह ऑल ब्लैक कोट-पेंट लुक सभी को अच्छा लग रहा है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.