---Advertisement---

JioHotstar पर ट्रेंड कर रहे ये 5 रियलिटी शोज, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

JioHotstar Top 5 Trending Shows: जियोहॉटस्टार पर कुछ शोज ऐसे हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप भी अपने फ्री टाइम में बोर नहीं होना चाहते तो ये शोज देखने के लिए परफेक्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं?

JioHotstar Top 5 Trending Shows: जियोहॉटस्टार पर कई रियलिटी शोज ऐसे हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप भी रियलिटी शोज देखने के शौकीन हैं तो ये शोज आपके लिए परफेक्ट हैं। इनमें कॉमेडियन अनुभव बस्सी से लेकर जाकिर खान तक के शोज शामिल हैं। इन्हें देखकर आप अपने फ्री टाइम में जरा भी बोर नहीं होंगे। साथ ही ये शोज खाली टाइम में देखने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं। यह भी पढ़ें: माथे पर सिंदूर लगाए दिखीं भोजपुरी क्वीन, काजल राघवानी से फैंस बोले- शादी हो गई क्या?

7 Days Live

स्टेंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी का ये शो काफी धमाकेदार है। इसमें जाने-माने इंफ्लूएंर्स ने गेम खेला। वहीं शो की ट्रॉफी उर्फी जावेद की बहन डॉली और बिग बॉस के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया ने ट्रॉफी जीतकर अपने नाम कर ली है। आपके देखने के लिए भी ये शो परफेक्ट है।

Roadies XX

रणविजय सिंह शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती और एल्विश यादव शो में गैंग लीडर्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं। शो के ऑडिशन खत्म हो गए हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच गेम्स शुरू हो गए हैं।

Indian Game Adda

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का ये गेम शो भी जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें आपको कॉमेडी, एडवेंचर और स्टंट्स का डोज मिलेगा। ये शो टॉप 5 शोज की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Love Life Lafde

कॉमेडियन जाकिर खान का ये रियलिटी शो भी काफी मजेदार है। इसमें फेमस सेलेब्स अपनी लव लाइफ के किस्से बताते हैं। वहीं ऑडियंस को ये शो काफी पसंद भी आ रहा है। आप भी अगर बोर हो रहे हैं तो इस शो को देखने के बाद आपकी बोरियत खत्म हो जाएगी।

Game Of Greed

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान का ये शो भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। अपने यूनिक कंटेंट से ये शो भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Women’s Day 2025: बॉलीवुड की 5 ‘लेडी सिंघम’, एक ने तो बदनाम आश्रम में भी दिखाया जलवा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.