TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sanam Teri Kasam से Bhediya तक, JioHotstar पर देखें ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में

JioHotstar Top 5 Movies: जियोहॉटस्टार पर 5 धांसू मूवीज ट्रेंड कर रही हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो आज ही अपनी वॉच लिस्ट में इन मूवीज को ऐड कर लें।

JioHotstar Top 5 Movies: जियोहॉटस्टार पर आप बेहतरीन मूवीज घर बैठे देख सकते हैं। फ्री टाइम में आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर इन मूवीज को एन्जॉय कर सकते हैं। अब आप भी कंफ्यूज होंगे कि कौन-सी मूवी देखें, तो हम आपकी ये कंफ्यूजन भी दूर करने वाले हैं। हम आपके लिए जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहीं मूवीज लेकर आए हैं। इस लिस्ट में 'सनम तेरी कसम' से लेकर वरुण धवन की 'भेड़िया' तक शामिल हैं। आइए आपको भी बाकी मूवीज के बारे में बताते हैं।

Sanam Teri Kasam

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की रोमांटिक मूवी साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं हाल ही में फिर से 7 फरवरी को मूवी को फिर से रिलीज किया गया है। वहीं इस मूवी को आप अपने घर बैठकर जियोहॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: पिता का कर्ज चुकाने के लिए बने एक्टर, डेब्यू मूवी से मिला स्टारडम, बीवी संग दीं 12 फिल्में; पहचाना कौन?

All We Imagine As Light

पिछले साल 2024 में रिलीज हुई पायल कपाड़िया की इस फिल्म की काफी तारीफ की गई थी। वहीं इस मूवी का प्रीमियर 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था। इस मूवी में कानी कुसरुति और दिव्या प्रभा लीड रोल में नजर आई हैं।

Oppenheimer

क्रिस्टोफर नोलन की इस फिल्म ने साल 2023 में खूब सुर्खियां बटोरी थी। मूवी में सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन और रॉबर्ट डाउनी जूनियर लीड रोल में नजर आए थे। इसे भी अब आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर ओटीटी पर देख सकते हैं।

Premalu

नासलेन के. गफूर और ममिथा बैजू की ये कॉमेडी रोमांटिक फिल्म भी ट्रेंड कर रही है। इसे गिरीश एडी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी को आप अपने पार्टनर के संग भी देख सकते हैं। इसे देखकर आपका मूड लाइट हो जाएगा।

Bhediya

वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमेडी मूवी भी ट्रेंड कर रही है। इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। वहीं मूवी में उनके वरुण और कृति के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी ने भी मुख्य रोल निभाया है। यह भी पढ़ें: ‘कोई और भी बेताब है…’ Prateik Babbar की बहन जूही ने उनकी शादी में न बुलाए जाने पर तोड़ी चुप्पी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---