Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

JioHotstar पर देखें ये 5 थ्रिलर फिल्में, Sara Ali Khan की मूवी भी लिस्ट में शामिल

JioHotstar Thriller Movies: अगर आप भी थ्रिलर मूवीज देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए जियोहॉटस्टार पर मूवीज लेकर आए हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

JioHotstar Thriller Movies: ओटीटी का क्रेज लोगों में लगातार बढ़ रहा है। अगर आप भी वीकेंड पर घर में रहकर ही फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो जियोहॉटस्टार की ये मूवीज आपके लिए परफेक्ट है। वहीं अगर आप थ्रिलर मूवीज के शौकीन हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या देखें तो ये पांच मूवीज आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं इनमें कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: एक्टर जो घर बेचकर बना प्रोड्यूसर, 12 साल में की 2 फिल्में, जीता नेशनल अवार्ड; पहचाना कौन?

Manjummel Boys

इस सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। ये मूवी आपके एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देगी। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, दीपक परम्बोल और बालू वर्गीस मुख्य भूमिका में हैं। इसे चिदंबरम ने डायरेक्ट किया है।

Kill

लक्ष्य और राघव जुयाल की ये एक्शन थ्रिलर मूवी भी वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट है। इसे निखिल नागेश भट ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसकी कहानी भी निखिल ने ही लिखी है। इस फिल्म में राघव और लक्ष्य के साथ-साथ आशीष विद्यार्थी और तान्या मानिकतला भी मुख्य भूमिका में हैं।

Gaslight

विक्रांत मैसी और सारा अली खान की ये थ्रिलर मूवी इस वीकेंड देखने के लिए बेस्ट है। इसे आप अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। वहीं मूवी में सारा और विक्रांत के साथ-साथ चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में हैं। इसे पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है।

Salaar

प्रभास की ये फिल्म एक्शन ड्रामा थ्रिलर मूवी है। इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है तो इस वीकेंड इस मूवी को देख सकते हैं। इसमें प्रभास के साथ श्रुति हासन भी लीड रोल में हैं।

Vikram

कमल हासन स्टारर ये फिल्म भी थ्रिलर एक्शन है। इसमें विजय सेतुपति और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इस मूवी को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। वहीं आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: दिल्ली में Honey Singh का Millionaire India Tour, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.