TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

JioHotstar पर देखें ये 5 लेटेस्ट शोज, एक तो रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल

JioHotstar Latest Shows: जियोहॉटस्टार पर कई शोज ऐसे हैं जो हाल ही में रिलीज हुए हैं। कुछ शोज तो ऐसे भी हैं जो ट्रेंड कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं हम किन शोज की बात कर रहे हैं?

JioHotstar Latest Shows: जियोहॉटस्टार पर हाल ही में कुछ शोज रिलीज हुए हैं। अगर आप भी कुछ नए की तलाश में हैं तो ये शोज आपके लिए परफेक्ट हैं। आप इन शोज को अपनी फैमिली के साथ भी घर में बैठकर देख सकते हैं। इसमें एक शो तो ऐसा है जो रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। ये शोज आपकी बोरियत को दूर कर देंगे। फ्री टाइम में देखने के लिए ये बेस्ट हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से शोज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: ना कमल हासन, ना बिग बी, Oscar में नॉमिनेट हुईं इस एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में; 3 तो जीत के बेहद थीं करीब

Zyada Mat Udd

ये शो हाल ही में जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुआ है। वहीं ये रिलीज होते ही ट्रेंड भी हो रहा है। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें आपको टीवी के जाने-माने स्टार्स की वापसी देखने को मिलेगी। इसमें गौरव अमलानी, हेली शाह और विवेक मुशरान लीड रोल में हैं।

Thugesh Vs The World

यूट्यूबर महेश केशवाला उर्फ ठगेश अपने नए शो को लेकर आए हैं। इसमें वो कॉमेडी अंदाज में एडवेंचर करते नजर आएंगे। महेश ने इस शो में अपने कंफर्ट से बाहर निकलकर कुछ अलग करने का ट्राई किया है। आप भी कुछ नए की तलाश में हैं तो ये शो आपके लिए बेस्ट हैं।

Insider With Faisu

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और रियलिटी स्टार फैजल शेख अपना नया शो लेकर आए हैं। इसमें वो फेमस सेलेब्स के रियलिटी किस्से सुनते नजर आ रहे हैं। शो में आए सेलेब्स अपनी जर्नी ऑडियंस के साथ शेयर कर रहे हैं। पहले एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी फेम और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विशाल पांडे नजर आए थे।

Indian Game Adda

बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का शो भी ट्रेंड कर रहा है। इसमें कंटेस्टेंट्स अलग-अलग गेम्स खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं तो ये शो आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।

Game Of Greed

बिग बॉस ओटीटी फेम अभिषेक मल्हान भी अपने शो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपना लक आजमाते हैं। जहां कोई पैसे जीतकर घर चला जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट्स खाली हाथ लौट जाते हैं। इसमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी गेम खेलते नजर आ चुके हैं। यह भी पढ़ें: Manisha Koirala की रिजेक्टेड मूवी से स्टार बनी थी कपूर खानदान की ये लाडली, फिल्म ने की थी छप्परफाड़ कमाई

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.