TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

गेम्स के शौकीन जियो हॉटस्टार पर देखें ये 5 शोज, एक तो भारत में कर रहा ट्रेंड

जियो हॉटस्टार पर 5 गेमिंग शोज ट्रेंड कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे शोज देखने के शौकीन हैं तो इन शोज को अपनी वॉचिंग लिस्ट में ऐड कर लें।

JioHotstar 5 Trending Game Shows: अगर आप गेम शो देखने के शौकीन हैं तो जियो हॉटस्टार के शोज मजे से देख सकते हैं। इनमें आपको गेम चैलेंज देखने को मिलेंगे। वहीं इन्हें देखकर आपका भी गेम खेलने का मन करने लगेगा। इन शोज में आपको सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स देखने को मिलेंगे। इनमें से एक शो तो भारत में ट्रेंड कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में और कौन-कौन से गेमिंग शो शामिल हैं? यह भी पढ़ें: पवन कल्याण के बेटे का हेल्थ अपडेट: इमरजेंसी वार्ड से किया गया शिफ्ट, जानें कैसी है हालत

Indian Game Adda

बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का ये गेमिंग शो भी आप देख सकते हैं। इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलग-अलग तरीके के गेम्स खेलते दिखाई देते हैं। आप इस शो को अपने फ्री टाइम में आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं।

Game of Greed

बिग बॉस कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान भी जियो हॉटस्टार पर गेमिंग शो होस्ट कर रहे हैं। इस शो में दो जोड़ी में कंटेस्टेंट्स आते हैं और गेम खेलने के साथ-साथ उनका जैकपॉट भी लग जाता है और वो पैसे जीतकर घर चले जाते हैं। वहीं कुछ को खाली हाथ जाना पड़ता है।

The Khatra Show

फराह खान, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के इस गेमिंग रियलिटी शो भी जियो हॉटस्टार पर मजे से देख सकते हैं। इसमें टीवी के जाने-माने सेलेब्स फन लविंग गेम खेलते नजर आते हैं। वहीं आम आदमी भी शो में नजर आते हैं। इसे देखकर आपका माइंड भी फ्रेश हो जाएगा।

Yes or No

इस गेमिंग शो में दो टीम आपस में गेम खेलती दिखाई देती हैं। वहीं वो बोली लगाकर यामाहा FZ बाइक जीतकर घर जाते हैं। ये पूरा खेल किस्मत का है। अगर आप ऐसे शोज देखने के शौकीन हैं तो इसे अपनी वॉचिंग लिस्ट में जरूर ऐड कर लें।

Divided

इस शो में तीन टीम का मुकाबला होता है। ये तीनों टीम होस्ट द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देती हैं। इसे गोपीनाथ ने होस्ट किया है। आप भी इन शोज को अपने खाली टाइम में बैठकर फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: कॉपी निकला अल्लू अर्जुन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर? ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.