जियोहॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही ‘लवयापा’ थिएटर्स में क्यों हुई फ्लॉप? जानें 5 कारण
Loveyapa on Jio Hotstar: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की 'लवयापा' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जियो हॉटस्टार पर ये मूवी ट्रेंड कर रही है। वहीं सिनेमाघरों में ये मूवी औंधे मुंह जाकर गिरी थी। मूवी को खास पसंद नहीं किया गया था और ये फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई। आइए आपको भी बताते हैं आखिर वो कौन से 5 कारण हैं जो मूवी को हिट नहीं करा सके?
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश के टॉपर बनने के 5 कारण, एक्ट्रेस कैसे बनीं फाइनलिस्ट?
स्टार कास्ट
मूवी की कास्ट इतनी पॉपुलर नहीं थी, इसलिए ऑडियंस ने इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया। वहीं खुशी कपूर और जुनैद खान अपना डेब्यू ओटीटी पर कर चुके थे, इस मूवी से उन्होंने थिएटर में अपना डेब्यू किया। खुशी और जुनैद की जोड़ी फैंस को रास नहीं आई। वहीं इसकी कास्ट की बात करें तो मूवी में खुशी और जुनैद के साथ-साथ कीकू शारदा और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी थे।
रीमेक
ये मूवी तमिल की 'लव टुडे' का रीमेक है। फ्लॉप होने का एक कारण ये भी हो सकता है क्योंकि तमिल मूवी को बहुत से लोगों ने देखा हुआ था। इसलिए जब लवयापा रिलीज हुई तो फैंस को इसमें कुछ नयापन नहीं लगा। वहीं ऑडियंस को ये फिल्म पसंद ही नहीं आई।
फिल्म के गाने
फिल्म में गाने तो थे लेकिन ऑडियंस की जुबान पर ये गाने चढ़ नहीं पाए। थिएटर से वापस आने के बाद एक भी गाना वो कमाल नहीं दिखा पाया जो ऑडियंस के दिल पर छा सके। मूवी में कमजोर म्यूजिक ही दिखाई दिया। हालांकि मूवी का 'लवयापा' गाना वायरल हुआ था, लेकिन इसके बाद एक भी गाना ऐसा नहीं था जो सुनने लायक हो।
एक्टिंग
जुनैद ने अपनी पहली मूवी माहराज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। वो जादू लवयापा में बिखेरने के लिए जुनैद नाकामयाब रहे। इसमें उनकी एक्टिंग सिर के ऊपर से गई। वहीं दूसरी ओर खुशी कपूर का भी ये ही हाल था। हालांकि उन्होंने अपनी पहली मूवी 'द आर्चिज' से बेहतर एक्टिंग 'लवयापा' में की, लेकिन फिर भी वो फैंस का दिल नहीं जीत सकीं।
न्यू प्रमोशन स्ट्रैटेजी
इस मूवी ने रिलीज से पहले नई प्रमोशन स्ट्रैटेजी अपनाई थी। ट्रेलर से पहले इसका टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, लेकिन इसका उल्टा असर देखने को मिला। फैंस इसके ट्रेलर में ज्यादा इंटरेस्ट ही नहीं दिखा पाए। वहीं दूसरी ओर प्रचार के दौरान खुशी और जुनैद की केमिस्ट्री फैंस को पसंद ही नहीं आई।
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर भारत में ट्रेंड कर रहीं ये 10 फिल्में, ‘देवा’ ने ‘ड्रैगन’ को पछाड़ा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.