Jewel Thief Trailer: हीरे के पीछे लगे सैफ-जयदीप, दोनों की जुगलबंदी देख क्या बोले फैंस?
Jewel Thief Trailer: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 500 करोड़ के हीरे के पीछे दोनों के बीच टक्कर देखने में मजा आने वाला है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस मूवी के ट्रेलर को देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं। वहीं इन दोनों के पीछे पुलिस का रोल निभा रहे कुणाल कपूर भी लगे हुए हैं। इसकी कास्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं 2 मिनट और 13 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर फैंस क्या कुछ बोल रहे हैं?
यह भी पढ़ें: Jaat की 5 खामियां, जो Sunny Deol की मूवी को सुपरहिट बनाने में बनेंगी रुकावट!
बिंदास अंदाज में लौटे सैफ
ट्रेलर में मूवी की कहानी रिवील नहीं की गई। वहीं फिल्म के किरदारों को बड़े ही अलग ढंग से दिखाया गया है। जयदीप अहलावत का लुक तो पहले ही सुर्खियों में बना हुआ था। ट्रेलर में अब उनका अंदाज भी काफी धांसू दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान अपने बिंदास अंदाज में वापस दिखाई देंगे, जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। ट्रेलर में एक जगह पर सैफ के सेक्रेड गेम्स सीरीज के किरदार सरताज सिंह की भी झलक दिखाई गई है।
क्या बोले फैंस?
मूवी के ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। जहां फैंस इस पर कमेंट कर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सैफ बिल्कुल 'रेस' वाइब्स दे रहे हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जयदीप आप जीनियस हैं और सैफ अली खान कमाल के हैं।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं एक्शन मूवी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत के डांस मूव्स, मुख्य भूमिका में रेस वाइब्स दे रहे हैं, वाह क्या कॉम्बो है।' वहीं एक यूजर ने सैफ के सरताज लुक की तारीफ करते हुए कहा, 'सरताज सिंह नॉस्टैल्जिया।'
मूवी में कौन-कौन?
वहीं मूवी में जयदीप अहलावत और सैफ अली खान के साथ कुणाल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। कुणाल पुलिस की भूमिका में हैं, जो चोर बने सैफ के पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो सैफ, जयदीप और कुणाल के साथ-साथ निकिता दत्ता, संध्या मृदुल, नीरज प्रदीप पुरोहित और उज्ज्वल गौराहा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के लिए आसान नहीं था ‘संभाजी’ बनना, Chhaava का क्लाइमेक्स देख कांप गई रूह
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.