TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Jaadugar Trailer: सचिव जी की फिल्म ‘जादूगर’ का ट्रेलर आउट, जानें कब होगी रिलीज

Jaadugar Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज दिन पर दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग घर में रहने के बावजूद भी टेलीविजन पर नहीं बल्कि ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ओटीटी वेब सीरीज ‘पंचायत’ और ‘पंचायत 2’ से फेम में आया एक किरदार सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार […]

Jaadugar Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज दिन पर दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि लोग घर में रहने के बावजूद भी टेलीविजन पर नहीं बल्कि ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। ओटीटी वेब सीरीज 'पंचायत' और 'पंचायत 2' से फेम में आया एक किरदार सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) नाम तो सुना ही होगा। अब एक्टर जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'जादूगर' में नजर आएंगे। वहीं, उनके अपोजिट अभिनेत्री आरूषि शर्मा (Arushi Sharma) दिखाई देंगी। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaffrey) भी फुटबॉल कोच के रूप में दिखने वाले हैं। https://www.instagram.com/tv/CfDmBwpIKaP/?utm_source=ig_web_copy_link अब हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। बता दें कि फिल्म जादूगर नेटफ्लिक्स की एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को (Jaadugar Trailer) रिलीज किया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि ट्रेलर की शुरुआत में जितेंद्र कुमार हाथ में जादू की किताब लिए कहते नजर आ रहे हैं, 'मैं पार्ट टाइम लवर, फुल टाइम जादूगर और फुलबॉलर'। ट्रेलर में जादू और मोहब्बत के प्रति उनकी दीवानगी साफ जाहिर हो रही है, वहीं फुटबॉल के लिए उनका रुझान बिल्कुल भी नहीं दिखाई दिया। मगर अपने गुरु के एक थप्पड़ और डायलॉग का असर उन पर ऐसा नजर आया कि फिर वो टीम को टॉप 5 पर लाने में जुट जाते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है। साथ ही गुरु जी (जावेद जाफरी) का डायलॉग, 'याद रखना मीनू दिल बहलाने वाले को नहीं, दिल जीतने वाले को जादूगर कहते हैं' सिर्फ मीनू पर ही नहीं, दर्शकों पर भी जादू करता नजर आता है।     और पढ़िए –  Jaadugar Trailer: सचिव जी की फिल्म ‘जादूगर’ का ट्रेलर आउट, जानें कब होगी रिलीज   https://www.instagram.com/tv/CfDj42tg9nP/?utm_source=ig_web_copy_link   और पढ़िए – ओटीटी पर दिखेगा आयुष्मान खुराना का एक्शन, इस प्लेटफॉर्म पर आएगी अनेक   आखिर में बता दें कि इस फिल्म का निर्माण पोशम-पा पिक्चर्स ने किया है। जबकि समीर सक्सेना ने मूवी का निर्देशन किया है। इसके आगे आपको जानकर खुशी होगी कि 15 जुलाई को जितेंद्र कुमार की 'जादूगर' रिलीज होने वाली है। 10 साल पहले मुंबई आए जितेंद्र कुमार को देश का पहला डिजिटल स्टार भी कहा जाने लगा है। ‘परमानेंट रूममेट्स' के गिट्टू से लेकर लोग ‘पंचायत' के सचिव जी तक, उनके हर किरदार को लोगों से ढेर सारा प्यार मिला है।      यहाँ पढ़िए - OTT से  जुड़ी ख़बरें     Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.