TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

इंडिया में नेटफ्लिक्स पर छाईं ये 5 बॉलीवुड फिल्में, 2 फिल्में तो अप्रैल से हैं टॉप 10 में!

Netflix Top Films In India: नेटफ्लिक्स की 10 जून से 16 जून तक भारत में सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी हो चुकी है। चलिए जानते हैं, देशभर में कौन सी फिल्मों को इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा गया। इनमें से कौन सी बॉलीवुड की फिल्में अप्रैल से हैं टॉप 10 में।

Netflix Top Films In India
Netflix Top Films In India: नेटफ्लिक्स की 10 जून से 16 जून तक, के इस हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते भारत में जिन फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है, उनमें 5 हिंदी फिल्मों को जगह मिली है। दिलचस्प बात ये है कि इन बॉलीवुड फिल्मों में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो कई हफ्तों से टॉप 10 की इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं ये फिल्में।

बड़े मियां छोटे मियां

जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। दिलचस्प बात ये है कि इस हफ्ते भी ये फिल्म इस लिस्ट में नंबर वन पर सबसे ज्यादा देखी गई है।

क्रू

एक बार फिर क्रू फिल्म इस लिस्ट में अपनी जगह बरकरार रखे हुए है। पिछले चार हफ्तों से इंडिया में क्रू सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है। इस बार ये फिल्म इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

लापता लेडीज

लापता लेडीज फिल्म भी इस हफ्ते टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। दिलचस्प बात ये है कि पिछले 7 हफ्ते से इस लिस्ट में यह फिल्म बरकरार है। इस हफ्ते ये चौथे नंबर पर है।

गैंग्स ऑफ गोदावरी

14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई गैंग्स ऑफ गोदावरी फिल्म भी इस हफ्ते टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस हफ्ते इस फिल्म को टॉप 10 में पांचवे नंबर पर जगह मिली है।

शैतान

अजय देवगन की फिल्म शैतान पिछले 7 हफ्ते से टॉप 10 में बरकरार है। इस हफ्ते ये सातवें नंबर पर है।

अन्य फिल्में

इन पांच फिल्मों के अलावा पांच हॉलीवुड फिल्मों ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है, इनमें शामिल है -
  1. अंडर पेरिस
  2. हिट मैन
  3. फोकस
  4. गॉडजिला माइनस वन
  5. सेफ हाउस
ये भी पढ़ें: Maharaj Movie Review: आखिर क्यों जुनैद ने किया इस कंट्रोवर्शियल फिल्म से डेब्यू, क्या अमिट छाप छोड़ पाए? 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.