TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Filmfare OTT Awards 2024: दिलजीत सबको पछाड़ बने बेस्ट एक्टर, करीना ने भी जमाई धाक; देखें विनर्स की लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2024: फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स की लिस्ट सामने आ गई है। 'अमर सिंह चमकीला' से लेकर 'पंचायत' तक इन सीरीज ने अवॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए आपको विनर्स की पूरी लिस्ट दिखाते हैं।

Filmfare OTT Awards 2024: ओटीटी पर किसने धाक जमाई और कौन रहा पीछे ये बीते रविवार साफ हो गया है। 1 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2024 का मुंबई में आयोजन किया गया है। अमर सिंह चमकीला से लेकर पंचायत तक सीरीज ने अवॉर्ड्स झटके हैं। वहीं संजय लीला भंसाली की हीरामंडी द डायमंड बाजार भी अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही। ओटीटी अवॉर्ड में करीना कपूर भी पीछे नहीं रही। करीना ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर धाक जमाई। चलिए आपको भी बताते हैं कि ओटीटी अवॉर्ड में किस-किसका बोलबाला रहा? सीरीज कैटेगरी बेस्ट सीरीज: द रेलवे मेन बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी) बेस्ट एक्टर सीरीज मेल (कॉमेडी): राजकुमार राव (गन्स और गुलाब्स) बेस्ट एक्टर सीरीज मेल (ड्रामा): गगन देव रायर (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी) बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (कॉमेडी): गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4) बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (ड्रामा): मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (कॉमेडी): फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर सीरीज (ड्रामा): आर. माधवन (द रेलवे मेन) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज (कॉमेडी): निधि बिष्ट (मामला लीगल है) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज (ड्रामा): मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2) बेस्ट ओरिजनल स्टोरी सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी) बेस्ट कॉमेडी सीरीज: मामला लीगल है बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजनल सीरीज: द हंट फॉर वीरप्पन बेस्ट डॉयलॉग्स सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब्स) बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले सीरीज: एजे निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स) बेस्ट अडाप्टिड स्क्रीनप्ले सीरीज: किरण यज्ञोपवित, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 - द तेलगी स्टोरी) बेस्ट सिनेमाटोग्राफर सीरीज: सुदीप चटर्जी (आईएससी), महेश लिमये (आईएससी), ह्यूनस्टांग मोहपात्रा और रागुल हेरियन धारुमन (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) यह भी पढ़ें: Raj kapoor 100th Birthday: बाथरूम में फूट-फूटकर रोए राज कपूर, इस हसीना के धोखे से टूट गए थे सुपरस्टार बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सीरीज: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) बेस्ट एडिटिंग सीरीज: यशा जयदेव रामचंदानी (द रेलवे मेन) बेस्ट एडिटिंग- वेब ओरिजनल फिल्म- आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- वेब ओरिजनल फिल्म- एआर रहमान (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट म्यूजिक डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- सीरीज- रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनावणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सीरीज- सैम स्लेटर (द रेलवे मैन) बेस्ट ओरिजनल साउंडट्रैक- सीरीज- संजय लीला भंसाली, राजा हसन और शर्मिष्ठा चटर्जी (हीरामंडी: द डायमंड बाजार) बेस्ट VFX- सीरीज- फिल्मगेट एबी और हाइव स्टूडियोज (द रेलवे मेन) बेस्ट साउंड डिजाइन- सीरीज- संजय मौर्या और ऑलविन रेगो (काला पानी) बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- वेब ओरिजनल फिल्म- सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज) बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- वेब ओरिजनल फिल्म- सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट डायलॉग- वेब ओरिजनल फिल्म- इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला) यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: इन 7 फ्लॉप फिल्मों का छूटा पसीना, बजट तक जाने में याद आई ‘नानी’

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.