TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

दिसंबर में आने वाली हैं ये 9 शानदार फिल्में-वेब सीरीज, नोट कर लें सबकी तारीख

December 2025 Ott Release: दिसंबर 2025 में ओटीटी पर धमाल मचने वाला है. ये 9 शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज तहलका मचाने वाली हैं. इस लिस्ट में 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी शानदार फिल्म भी शामिल है.

December 2025 Ott Release: दिसंबर 2025 में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. अजा हम आपके लिए कुछ शानदार फिल्में और वेब सीरीज चुनकर लाए हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर आराम से दिसंबर के महीने में एंजॉय कर सकते हैं. चलिए ये पूरी लिस्ट देखते हैं. इसमें 'थामा' से लेकर 'एक दीवाने की दीवान‍ियत' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

थामा

इस लिस्ट में सबसे पहला नामा आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की फिल्म 'थामा' का है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी शामिल है. फिल्म 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी इस लिस्ट में शामिल है. महीने बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है. 16 दिसंबर से आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

घरवाली पेड़वाली

ये एक सुपरनैचुरल फैमिली कॉमेडी फिल्म है, जिसे आप 5 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब

इस सीरीज में ख‍िलाड़‍ियों की जिंदगी को दिखाया जाएगा. इसे आप 9 दिसंबर से सोनी लिव पर देख सकते हैं.

सिंगल पापा

ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे आप 12 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मिसेज देशपांडे

माधुरी दीक्ष‍ित स्टारर इस साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर वेब सीरीज को आप 19 दिसंबर 2025 से जियो हॉस्टस्टार पर देख सकते हैं.

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह स्टार फिल्म 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस काफी उत्सुक थे. अब इसे आप नेटफ्लिक्स पर 19 दिसंबर से देख सकते हैं.

सिंगल सलमा

2025 की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अब ओटीटी पर आने को तैयार है. 26 दिसंबर 2025 से आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

साली मोहब्बत

राध‍िका आप्‍टे की ये सस्पेंस थ्रिलर जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसे आप 12 दिसंबर से जी5 पर देख सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.