-विज्ञापन-

Bigg Boss Ultimate: बालाजी मुरुगादॉस ने जीता बिग बॉस ओटीटी तमिल का खिताब, ट्रॉफी के साथ जीते इतने लाख रुपये

Television News: बिग बॉस का तमिल (Bigg Boss Tamil) ओटीटी रियलिटी शो बीबी अल्टीमेट (Bigg Boss Ultimate) अब खत्म हो गया है। रविवार को बिग बॉस अल्टीमेट का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Grand Finale) हुआ जिसमें एक भव्य समारोह आयोजित किया गया जिसमें इस के विजेता बालाजी मुरुगादॉस  (Balaji Murugadoss) बनें। इतना ही नहीं बालाजी मुरुगादॉस  (Balaji Murugadoss Winner) तमील ओटीटी की पहले ट्रॉफी उठाने वाले शख्स बन गए हैं। बालाजी मुरुगादॉस ने इस खिताब के साथ एक ट्रॉफी जीती और 20 लाख रुपये जीते।

इस शो के ग्रैंड फिनाले में पिछले बिग बॉस तमिल सीजन के विजेता राजू जयमोहन, आरी, रियाथ्विका सहित सहिता कई कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश करने वाली एक्ट्रेस राम्या पांडियन ने बालाजी मुरुगादॉस को कड़ी टक्कर दी और अन्य प्रतियोगियों के बीच तीसरे फाइनलिस्ट के रूप में अपनी जगह बनाई। श्रुति 15 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं और बालाजी मुरुगादॉस ने इस शो को अपने नाम किया।

कुछ दिनों पहले कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें बताया था कि, उनकी आने वाली फिल्मों की तारीख उनके शो से मैच नहीं हो पा रही जिसको लेकर वो अपना ध्यान फिल्मों में नहीं लगा पा रहे इस वजह से उन्होंने इस शो को नहीं करने का फैसला लिया। प्रोडक्शन के जरिए ‘विक्रम’ के रीशेड्यूल के बाद इसकी शूटिंग डेट्स बिग बॉस अल्टीमेट के साथ क्लैश कर रही थी जिसे लेकर काफी परेशानियां आ रही थी।

इसी के साथ कहा कि, दोनों को एक साथ शूट करना काफी मुश्किल हो रहा था इसलिए उन्होंने शो नहीं करने का फैसला लिया। आगे कहा कि, ये शो उनके दिल के बेहद करीब है जिसके बाद सिलम्बरासन (Silambarasan) को इस शो का होस्ट करने के लिए चुना गया और उन्होंने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं ये शो बिग बॉस अल्टीमेट ग्रैंड फिनाले डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए भी तैयार है।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here