BB OTT 2: पूजा भट्ट ने पलक को दिखाए तेवर, लोगों ने कहा- ‘फ्लॉप एक्टर्स भी खुद को हिट समझते हैं’

BB OTT 2: इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' दर्शको का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है।

BB OTT 2: इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ दर्शको का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है। वहीं, शो के कंटेस्टेंट्स भी शो में खूब धूम मचा रहे है। इस बीच कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट है, जिनके बीच खूब लड़ाई झगड़ा भी हो रहा है।

दरअसल, 24 घंटे के अंदर ही शो के कंटेस्टेंट रहे पुनीत सुपरस्टार खराब बर्ताव के चलते घर से बाहर हो गए। वहीं, अब पूजा भट्ट भी शो के घर में खूब तेवर दिखा रही है।

यह भी पढ़ें- Bawaal Premiere: एफिल टॉवर पर ‘बवाल’ मचाएंगे वरुण-जाह्नवी, पेरिस में होगा भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म का प्रीमियर

- विज्ञापन -

पूजा भट्ट ने पलक को दिखाए तेवर

दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें को इसमें पूजा का बिहेव देखकर हर कोई हैरान रह गया। गुरुवार रात के एपिसोड में, पूजा भट्ट मनीषा रानी और जद हदीद के बीच हुई गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करती दिखीं। लेकिन अपनी नई फ्रेंड मनीषा की तारीफ करने के लिए वे पलक पुरसवानी और जिया शंकर की खूब खिंचाई भी करती हैं।

अपना बचाव करती दिखीं पलक

वहीं, पूजा कहती हैं कि मनीषा उन दोनों के मुकाबले कहीं ज्यादा मैच्योर हैं क्योंकि वह बिहार के एक छोटे शहर से थी और बेबिका के लिए वह पहले से कहीं बेहतर दोस्त साबित हुई है। फिर क्या था जैसे ही पलक ने पूजा की ये बातें सुनी तो वो शाक्ड रह जाती है। साथ ही वो अपना बचाव करने की कोशिश भी करती है, लेकिन पूजा उन्हें बार-बार चुप करा देती है।

वह खुद को मनीषा से सुपीरियर मानती हैं- पूजा 

बता दें कि इससे पहले एपिसोड में पूजा ने पलक के साथ इसी तरह का एटीट्यूड दिखाया था और पलक को ही उनकी बात सुननी पड़ी थी। हालांकि, इस बार पलक भी पूजा को जवाब देती हैं, जिस पर पूजा पलटकर कहती हैं कि उनमें ग्रेस नहीं है और वह खुद को मनीषा से सुपीरियर मानती हैं।

पूजा ने दिखाया अपना अडियल रवैया

पलक खुद को क्लियर करने की कोशिश करती हैं वे मैम-मैम करती रहती हैं लेकिन पूजा अपना अडियल रवैया दिखाते हुए उन्हें बोलने का मौका ही नहीं देती हैं। इसके बाद पलक किचन में रोने लगती हैं। वहीं जिया उसे बेहतर महसूस कराने की पूरी कोशिश करती हैं।

यह भी पढ़ें- Lust Stories 2 Trailer: प्यार और लस्ट से भरपूर है तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की फिल्म, ट्रेलर रिलीज

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब पूजा के इस बिहेव को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि- “पूजा भट्ट ने ओवर कर दिया।” वहीं, एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि “ये पूजा में बहुत सुपीरियोरिटी है, ये बड़े लोग कहां से आ जाते हैं।” वहीं एक और अन्य यूजर लिखते हैं कि “फ्लॉप एक्टर्स भी खुद को हिट समझते हैं टीवी वालों के सामने।”

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ 

बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। वहीं, ये शो दर्शको का खूब मनोरंजन भी कर रहा है। साथ ही इस बार के शो को जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है।

अभी पढ़ेंOTT से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Latest

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

Don't miss

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

Birthday Special: बड़े पर्दे पर नहीं चमकी इस एक्टर की किस्मत, TV की दुनिया पर किया राज, किंग खान से है खास कनेक्शन

Apurva Agnihotri Birthday Special: Apurva Agnihotri Birthday Special: अपूर्व अग्निहोत्री आज पूरे 51 साल के हो गए हैं।

12 साल छोटे एक्टर संग रचाई शादी, 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश में रही नाकाम, सरोगेसी से बनीं दो बेटों की मां

Kashmira shah Birthday: गोविंदा के भांजे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की गॉर्जियस पत्नी एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) का आज बर्थडे...

थिएटर में फेल हुई मिशन रानीगंज के पास एक और मौका, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज!

Mission Raniganj OTT Release: 6 अक्टूबर को अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) थिएटर में रिलीज की गई थी।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version