Bhumi Pednekar ने कई OTT सीरीज रिजेक्ट कर क्यों की The Royals? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। भूमि ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि द रॉयल्स से पहले उन्होंने कई ओटीटी वेब सीरीज को रिजेक्ट किया है। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने क्यों कई सीरीज को रिजेक्ट कर द रॉयल्स को हां कहा है? आइए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप से जुड़ा विवाद क्या? जिस पर डायरेक्टर ने मांगी माफी, बेटी को भी मिल रही धमकियां
कई सीरीज की रिजेक्ट
भूमि ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पास पहले भी कई वेब सीरीज के ऑफर आ चुके हैं। वहीं उन्होंने आगे बताया कि जैसे में 'द रॉयल्स' से जुड़ पाई हूं मैं आजतक किसी भी सीरीज से ऐसे जुड़ ही नहीं पाई, इसलिए ही मैंने ये सीरीज करने से मना कर दिया था। मैं 'द रॉयल्स' जैसी ही किसी स्टोरी का इंतजार कर रही थी।
एक्ट्रेस ने बताया अपना फेवरेट जॉनर
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि रोमांटिक कॉमेडी मेरा फेवरेट जॉनर रहा है। मैं मिल्स एंड बून पढ़कर बड़ी हुई हूं। इसलिए में के ड्रामा देखती हूं क्योंकि उसमें रोमांटिक कॉमेडी होती है। मुझे जब इस सीरीज का ऑफर आया तब मेरी तबीयत खराब थी। मुझे डेंगू हुआ था और मैं हॉस्पिटल में एडमिट थी। लेकिन ये मेरा फेवरेट जॉनर था इसलिए मैंने इसकी स्क्रीप्ट हॉस्पिटल में ही पढ़ी। साथ ही नेटफ्लिक्स पर मेरी लास्ट मूवी 'भक्षक' काफी हिट हुई थी, इसलिए मैंने इस सीरीज के लिए तुरंत हां कह दिया।
सीरीज की कास्ट
बता दें इस सीरीज में भूमि के साथ लीड रोल में ईशान खट्टर नजर आ रहे हैं। वहीं भूमि और ईशान के साथ-साथ इस सीरीज में जीनत अमान, नोरा फतेही, साक्षी तंवर, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, मिलिंद सोमन, विहान समत, सुमुखी सुरेश, काव्या त्रेहान, उदित अरोड़ा, ल्यूक केनी और लिसा मिश्रा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये 9 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi की Ground Zero का श्रीनगर में ग्रैंड प्रीमियर, BSF जवानों संग दिखी स्टारकास्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.