हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज रिलीज होती हैं. भारतीय ऑडियंस में तमाम ऐसे लोग भी हैं, जो कि रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर सीरीज के अलावा हॉरर सीरीज देखना पसंद करते हैं. वहीं, आज हम अमेजन एक्स प्लेयर पर 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई एक हॉरर वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं. यह एक मर्डर मिस्ट्री से शुरू होती है, जिसकी गुत्थी अच्छे अच्छों के लिए मुश्किल है, क्योंकि यह सीरीज रियल लाइफ घटना से इंस्पायर है और आज भी उस मर्डर की गुत्थी सुलझी नहीं है.
भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज भय द गौरव तिवारी मिस्ट्री की. यह वेब सीरीज पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की जिंदगी पर आधारित है, जिनकी 2016 में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. इस सीरीज में दिखाया जाता है कि गौरव तिवारी कई रहस्यमयी मामलों की जांच करते हैं.सीरीज में कई ऐसे केस के बारे में भी दिखाया है, जिसे गौरव तिवारी ने हैंडल किया था. इसमें भूत प्रेत और कई रहस्यमयी घटनाओं का भी जिक्र किया है. इस शो के कई सींस वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भी खूब बात कर रहे हैं.लोगों का मानना है कि यह काफी डरावनी सीरीज है.
---विज्ञापन---
भय को मिली शानदार रेटिंग
वेब सीरीज के एपिसोड और रेटिंग को लेकर बात करें तो इसमें कुल 8 एपिसोड हैं. हर एपिसोड की लंबाई 25 से 40 मिनट के बीच है. 12 दिसंबर को रिलीज हुई इस सीरीज को IMDB पर 8.4 की रेटिंग मिली है.
---विज्ञापन---
सीरीज में नजर आए ये कलाकार
कलाकारों पर नजर डालें तो इसमें गौरव खन्ना के रोल में करण टैकर नजर आए हैं. इसके अलावा कल्कि कोचलिन, डैनिश सूद, सलोनी बत्रा, निमेश नायर, घनश्याम गर्ग जैसे कई कलाकार नजर आए हैं. वेब सीरीज का डायरेक्शन रॉब ग्रेवाल ने किया है.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar की इस हसीना ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी! बदले लुक पर मचा बवाल तो एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई