Meera Vasudevan: साउथ की बेहतरीन अदाकारा मीरा वासुदेवन अपने काम के अलावा अपनी निजी लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ शेयर किया कि लोग पढ़कर हक्के-बक्के रह गए. दरअसल सोशल मीडिया पर मीरा ने खुद ये जानकारी दी है कि उनकी तीसरी शादी भी अब समाप्त हो चुकी है. इसे लेकर एक्ट्रेस के मन में कोई मलाल नहीं है. वहीं उन्होंने एक नई शुरूआत की बात की है. मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्माइल करते हुए फोटोज डाली और बताया कि वो अगस्त 2025 से सिंगल हैं.
टूट चुकी हैं दो शादियां
इंस्टाग्राम अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं एक्ट्रेस मीरा वासुदेवन, आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा करती हूं कि अगस्त 2025 से सिंगल हूं. मैं अपनी जिंदगी के बेहतरीन और शांति से भरे दौर से गुजर रही हूं.’ हालांकि एक्ट्रेस ने ये साफ नहीं किया कि वो और उनके पति, सिनेमैटोग्राफर विपिन पुथियांकम, कानूनी रूप से तलाकशुदा हैं या सिर्फ अलग रह रहे हैं. वहीं विपिन ने भी अभी इसपर कुछ रिएक्ट नहीं किया है. बता दें कि दोनों ने 24 मई 2024 को कोयंबटूर में एक निजी समारोह में शादी की थी. मीरा की ये तीसरी शादी है. इससे पहले मीरा की दो शादियां टूट चुकी हैं. उन्होंने पहली शादी 2005 में सिनेमैटोग्राफर अशोक कुमार के बेटे विशाल अग्रवाल और दूसरी शादी मलयालम एक्टर जॉन कोकेन से रचाई थी.
निजी जीवन के उतार-चढ़ाव के बावजूद मीरा फिल्मों में छाई रहती हैं. अबतक वो मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सलमान खान की फिल्म ‘जानम समझा करो’ में उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया था. सबसे ज्यादा उन्होंने अबतक मलयालम फिल्में की हैं. हाल ही में साल 2025 की मलयालम 'अम आह', 'गेट-सेट बेबी' और 'यूनाइटेड किंगडम ऑफ केरला' में मीरा का शानदार किरदार शामिल था. वहीं अपनी नई के जरिए भी उन्होंने आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं.