TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

सिनेमाघरों के बाद प्राइम वीडियो पर आएगी ‘आचार्य’, जानें कब होगी स्ट्रीम

Tollywood News: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ‘चिरंजीवी’ (Chiranjeevi) और ‘राम चरण’ (Ram Charan) की फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) पर्दे पर रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही है जो कि बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस फिल्म के सीन और […]

Tollywood News: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ‘चिरंजीवी’ (Chiranjeevi) और ‘राम चरण’ (Ram Charan) की फिल्म ‘आचार्य’ (Acharya) पर्दे पर रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार प्रदर्शन कर रही है जो कि बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस फिल्म के सीन और एक्शन लोगों को बहुत पसंद आ रहे है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झुम उठे हैं। दरअसल, अब खबर आ रही है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने वाली है। थिएटर्स में रिलीज होने के बाद इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की हालांकि पूरी तैयारी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। चिरंजीवी और राम चरण स्टारर ये मूवी अमेजॉन प्राइम पर थिएटर्स में रिलीज के तीन हफ्ते बाद स्ट्रीम होगी। रिपोर्टस की मानें तो ये फिल्म मई के आखिरी में या जून में रिलीज हो जाएगी जिसे दर्शक घर बैठे भी देख सकेंगे। आपको बता दें कि प्रभास और पूजा हेगड़े की 'राधे श्याम' (Radhe Shaym) के बाद ये तेलुगू ओटीटी स्पेस में दूसरी बड़ी फिल्म होगी। चिरंजीवी और राम चरण की जोड़ी को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद कर रहे हैं जिसे कोराताला शिवा (Koratala Siva) ने डायरेक्ट किया हैं। इस फिल्म में राम चरण के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आ रही हैं साथ ही फिल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) भी अहम किरदार में हैं। वहीं मेगास्टार चिरंजीवी की बात करें तो वो फिल्म ‘मेगा-154’ (Mega-154) में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ श्रुति हासन (Shruti Haasan) अहम रोल में दिखाई देंगी। राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘आरसी 15’ (RC-15) में नजर आएंगे जिसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम रोल में नजर आने वाली है जिसके तीन अहम शेड्यूल को पूरा कर लिया गया हैं।      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.