Aasharm 3 Part 2 पर बड़ा अपडेट! Prime Video या MX Player, किस OTT पर नजर आएंगे ‘बाबा निराला’?
Aasharm 3 Part 2 Update: बॉबी देओल की फेमस थ्रिलर वेब सीरीज 'आश्रम' का तीसरा सीजन अपने दूसरे पार्ट के साथ जल्द ही ऑडियंस के सामने आने वाला है। बॉबी देओल ने इस शो में बाबा निराला का किरदार निभाया। बॉबी देओल के इस किरदार ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। सीजन 3 के पहले भाग की क्लिफहैंगर एंडिंग के बाद दर्शक बेसब्री से दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इसे सेकंड पार्ट पर भी अपडेट सामने आया है। आइए आपको भी बताते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने किसे बताया गिरा हुआ इंसान, FIR दर्ज, Hina Khan पर भी लगे थे आरोप
कब और कहां होगी स्ट्रीम?
'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' को एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस वेब सीरीज को ऑडियंस इस प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं। वहीं मेकर्स अगले दो महीनों में इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा भी कर सकते हैं।
टीजर में क्या खास?
पार्ट 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। ये बाबा निराला के प्रवचन से शुरू होता है। बाबा अपने अनुयायियों को सच्चे गुरु के गुणों के बारे में बताते हैं। लेकिन जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, बाबा निराला के धर्मगुरु के मुखौटे के पीछे छिपे क्रूर व्यक्तित्व की झलक भी दिखती है।
पिछले सीजन में क्या हुआ था?
सीजन 3 के पहले पार्ट में बाबा निराला ने कोर्ट केस को अपने पक्ष में मोड़ते हुए पम्मी को जेल भिजवा दिया। उसकी मां की मौत के बाद बाबा ने जेल में सत्संग आयोजित कर DIG को पम्मी के खिलाफ केस वापस लेने का आदेश दिया। जब पम्मी वापस आश्रम आई तो उसे सबसे अलग-थलग कर दिया गया। लेकिन पम्मी ने बदला की भावना बरकरार रखी।
ऑडियंस को मिलेंगे नए ट्विस्ट
'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' एक रोमांचक और दिलचस्प मोड़ के साथ वापस आ रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबा निराला अपने गुप्त राजों को छुपाने में सफल होते हैं या नहीं। इस सीरीज की रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा जल्द ही हो सकती है। दर्शकों को इस जबरदस्त ड्रामा के नए ट्विस्ट का इंतजार रहेगा।
यह भी पढ़ें: क्या शादी करने वाले हैं Elvish Yadav? Laughter Chefs 2 में भारती के सामने दिया हिंट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.