TrendingWomen's Day 2025Khatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Be Happy में आराध्या ने कैसे की Abhishek Bachchan की हेल्प? एक्टर ने किया रिवील

Abhishek Bachchan in Be Happy: अभिषेक बच्चन की मूवी बी हैप्पी हाल ही में रिलीज होने जा रही है। एक्टर ने रिवील किया है कि कैसे मूवी में आराध्या बच्चन ने उनकी मदद की है?

Abhishek Bachchan in Be Happy: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। कभी पर्सनल लाइफ तो कभी फिल्मों को लेकर। हाल ही में एक्टर की नई मूवी 'बी-हैप्पी' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इसमें एक्टर ने एक पिता का किरदार निभाया है। वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि कैसे इस मूवी में उनकी रियल लाइफ बेटी आराध्या बच्चन ने हेल्प की है? आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा? यह भी पढ़ें: ‘मुझे यकीन नहीं था कि…’, Fardeen Khan ने फिल्मों से दूर रहने पर IIFA 2025 में तोड़ी चुप्पी

आराध्या ने कैसे की मदद?

फिल्म में पिता का किरदार निभाने वाले अभिषेक ने कहा कि आप जो किरदार पर्दे पर उतारते हैं अगर उसे आप रियल लाइफ में जी रहे हैं तो वो आपके लिए बेहद खास होता है। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए पर्दे पर वो रिश्ता निभाना जो मैं रियल में जी रहा हूं काफी मददगार साबित हुआ। आराध्या के साथ मेरे रियल लाइफ रिश्ते ने मूवी के किरदार को निभाने में काफी हेल्प की है।'

पिता-बेटी की कहानी बी-हैप्पी

वहीं एक्टर ने आगे कहा, 'अगर आपने किसी किरदार को रियल में अनुभव किया है और उससे आप इमोशनली फील कर रहे हैं तो पर्दे पर उसे निभाना आसान हो जाता है। 'बी-हैप्पी' एक ऐसी कहानी है जिसमें पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी की लाइफ में उसकी मां की कमी भी पूरी करता है।'

कब और कहां रिलीज होगी मूवी?

अभिषेक की इस मूवी में उनकी रील लाइफ बेटी का किरदार इनायत वर्मा ने निभाया है। वो उनके साथ लुडो में भी काम कर चुकी हैं। वहीं मूवी में अभिषेक और इनायत के साथ-साथ नोरा फतेही, नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी मुख्य भूमिका में हैं। ये मूवी 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। यह भी पढ़ें: पति से ज्यादा कमाई करती हैं ये TV एक्ट्रेस, 1 तो प्रोडक्शन हाउस की है मालकिन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.