Zee-5 पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 थ्रिलर फिल्में, अभी तक नहीं देखी तो आज ही करें बिंज वॉच
Zee-5 Trending Thriller Movies: वीकेंड पर अगर आप भी घर बैठकर अपना टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो हम आपके लिए जी-5 पर ट्रेंड कर रही फिल्में लेकर आए हैं। इन थ्रिलर मूवीज को देखकर आपका वीकेंड शानदार बीतेगा। वहीं आप इन मूवीज से बोर भी नहीं होंगे। अगर आपने ये मूवीज अभी तक नहीं देखी हैं तो आज ही इन मूवीज को बिंज वॉच करें। इसमें मनोज बाजपेयी की मूवी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी तक शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर और कौन-कौन सी मूवीज इस लिस्ट में शामिल हैं।
वेदा
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की ये मूवी पिछले साल ही रिलीज हुई। इस मूवी में एक्शन्स के साथ-साथ सस्पेंस की भी भरमार है। इस मूवी को देखकर आपका वीकेंड शानदार बन जाएगा। वहीं आप इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan मामले में आरोपी का Exclusive CCTV फुटेज आया सामने, स्टेशन पर दिखा आखिरी बार
बस्तर: द नक्सल स्टोरी
अगर आप किसी अलग की तलाश में हैं तो सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आपके लिए बेस्ट है। इस वीकेंड ये मूवी आपको बोर नहीं होने देगी। इसे आप घर में सोफा पर बैठकर पॉपकॉर्न के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं इसमें अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी मुख्य भूमिका में हैं।
रौतू का राज
आनंद सुरपुर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में भी आपको भरपूर सस्पेंस देखने को मिलेंगे। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नारायणी शास्त्री लीड रोल में हैं। इसे पिछले साल 28 जून को जी-5 पर रिलीज किया गया था। आज भी ये मूवी ट्रेंड कर रही है।
भैया जी
मनोज बाजपेयी की इस मूवी में आपको एक्शन और थ्रिलर भरपूर मिलेगा। इसे अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। इसमें मनोज बाजपेयी के साथ-साथ जोया हुसैन भी मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ घर में बैठकर देख सकते हैं।
डिस्पैच
डिस्पैच मूवी एक थ्रिलर और ड्रामा मूवी है। इसे कन्नू बहल ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो इसमें मनोज बाजपेयी मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसे 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में ओटीटी पर रिलीज किया गया था। आज भी ये मूवी जी-5 पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: Aman Jaiswal की बच सकती थी जान, अगर सही टाइम पर पहुंचाया जाता हॉस्पिटल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.