Netflix से इन 5 मूवीज की जल्द होगी छुट्टी, Tom Cruise की फिल्म भी लिस्ट में शामिल
Netflix Leaving Soon Movies: कईं मूवीज ऐसी है जो जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने वाली हैं। इस लिस्ट में टॉम क्रूज तक की मूवीज भी शामिल है। इन मूवीज पर लिविंग सून का टैग लग चुका है। वहीं अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो इस वीकेंड इन मूवीज को घर पर बैठकर बिंज वॉच करें। इस लिस्ट में कईं बड़ी-बड़ी मूवीज शामिल हैं अगर आपने अभी तक इन मूवीज को नहीं देखा है तो जल्द ही देखें, कहीं बाद में पछताना ना पड़ जाए। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?
Mission: Impossible- Fallout
टॉम क्रूज की ये एक्शन जासूसी मूवी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है। इसे साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने तहलका मचा दिया था। आप इस वीकेंड इस मूवी को घर में बैठकर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 100 करोड़; अब बॉलीवुड में बन रहा रीमेक
Failure To Launch
साल 2006 में आई ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से गायब होने वाली है। इसे टॉम डे ने डायरेक्ट किया है। वहीं कास्ट की बात करें तो मूवी में मैथ्यू मैककोनाघे, सारा जेसिका पार्कर, जूई डेशनेल, जस्टिन बार्टा, ब्रैडली कूपर, टेरी ब्रैडशॉ और कैथी बेट्स मुख्य भूमिका में हैं।
Don't Worry Darling
साल 2022 में आई इस साइको थ्रिलर मूवी की भी नेटफ्लिक्स से छुट्टी होने वाली है। इस मूवी को ओलिविया वाइल्ड ने डायरेक्ट किया है। फ्लोरेंस पुघ इस मूवी में मुख्य भूमिका में हैं। इस मूवी को आप वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं इसे देखते हुए आप जरा भी बोर नहीं होंगे।
Kingsman- The Secret Service
साल 2014 में आई ये जासूसी एक्शन कॉमेडी मूवी भी नेटफ्लिक्स की दुनिया से गायब होने वाली है। मैथ्यू वॉन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को आप वीकेंड पर देख सकते हैं, नहीं तो कहीं आपको बाद में पछताना ना पढ़ जाए। कोलिन फर्थ और सैमुअल एल जैक्सन इस मूवी में मुख्य भूमिका में हैं।
Scream VI
साल 2023 में आई ये मूवी एक अमेरिकी स्लेशर फिल्म है। जल्द ही ये भी नेटफ्लिक्स से हटने वाली है। मेलिसा बैरेरा और जैस्मीन सवोय ब्राउन इस मूवी में मुख्य भूमिका में हैं। इसे मैट बेट्टीनेली-ओलपिन और टायलर गिललेट ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Knife Attack केस में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, पकड़ा गया शख्स हमलावर नहीं…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.