HOLI 2021- ये गाने आपकी जिंदगी में भर सकते है रंग, यहां सुने
By Arunima March 27, 2021, 8:21 p.m. 1k
बॉलीवुड सेलेब्स और फिल्में भी होली से दूर नहीं है। फिल्मों में भी खूब होली के त्योहार को दिखाया गया है। ऐसे कई कलाकार हैं जो होली को लेकर काफी उत्साहित होते हैं। वहीं बॉलीवुड की फिल्मों में भी इस त्योहार को काफी खास अंदाज में दिखाया जाता रहा है। ऐसे में आज हम आपको होली पर बने बॉलीवुड के शानदार गानों से रुबरू करवाते हैं।
अमिताभ के इस गाने को कौन भूल सकता है। रंग बरसे ने हर किसी को होली खेलने पर मजबूर किया है।
ये गाना एक्टर राजेश खन्ना पर फिल्माया गया है। ये गाना फिल्म कटी पतंग का है।
दीपिका के इस गाने को हर किसी ने पसंद किया है।
फिल्म वॉर के इस गाने में भी जमकर होली खेली गई है।