Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

क्रिस हेम्सवर्थ का भारतीय फैंस को संदेश, कोरोना वायरस की वजह से रद्द हुआ था टूर

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) एक बार फिर से अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों की जीतने वाले हैं। उनकी फिल्म एक्सट्रैक्शन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि पूरी दुनिया में महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस की वजह से क्रिस हेम्सवर्थ अपनी इस फिल्म का […]

Edited By : | Updated: Apr 7, 2020 14:31
Share :

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) एक बार फिर से अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों की जीतने वाले हैं। उनकी फिल्म एक्सट्रैक्शन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि पूरी दुनिया में महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस की वजह से क्रिस हेम्सवर्थ अपनी इस फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं।

 सोशल मीडिया पर ही उन्होंने भारत आकर एक्सट्रैक्शन का प्रमोशन करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से वह भारत नहीं आ सके। दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर क्रिस हेम्सवर्थ का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह भारतीय दर्शकों के लिए एक्सट्रैक्शन का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। 

 

वीडियो में क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने भारतीय फैंस से नमस्ते करते हुए कहा, 'मैं क्रिस हेम्सवर्थ, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मैं भारत आने के लिए बहुत उत्साहित हूं और फिल्म का जश्न मनाना चाहता हूं, जहां पर इसकी शूटिंग हुई है। आपके देश में फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान का समय काफी अच्छा रहा और इसलिए मैं वापस आने के लिए काफी उत्साहित हूं।'

वीडियो में क्रिस हेम्सवर्थ ने आगे कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में इस वक्त क्या हो रहा है। आपकी तरह मैं भी घर पर ही हूं। मैं जानता हूं कि यह समय किसी के लिए भी सही नहीं है। इसलिए मैं कुछ शेयर करना चाहता था। उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। इसके बाद उन्होंने बताया कि एक्सट्रैक्शन का ट्रेलर 7 अप्रैल यानी मंगलवार को रिलीज होगा। आपको बता दें कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भारत में भी हुई है। 

इस फिल्म की कहानी कालाबाजारी करने वाले एक निडर व्यक्ति टाइलर रेक की है जो एक अपहृत बच्चे को छुड़ाने में पूरी जान लगा देता है। भारतीय दर्शकों के लिए यह इस महीने की बहुप्रतीक्षित फिल्म है क्योंकि इस फिल्म में उनका चहेते स्टार थॉर यानी क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

 इस फिल्म को एवेंजर्स के निर्देशक जो रूसो ने लिखा है और सैम हारग्रेव ने निर्देशित किया है। ये फिल्म 24 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

First published on: Apr 07, 2020 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.