---विज्ञापन---

मधुबाला को ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने किया याद, मर्लिन मुनरो से की तुलना

  गुजरे दौर की एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती को दुनिया सलाम करती है।  अमेरिका के अखबार  न्यूयॉर्क टाइम्स ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला को दुनियाभर की 15 खूबसूरत महिलाओं के साथ जगह दी है।  अखबार ने पुराने जमाने की उन 15 महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है जिनका योगदान काफी अहम रहा है। इस खास सेगमेंट […]

 

गुजरे दौर की एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती को दुनिया सलाम करती है।  अमेरिका के अखबार  न्यूयॉर्क टाइम्स ने बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला को दुनियाभर की 15 खूबसूरत महिलाओं के साथ जगह दी है।  अखबार ने पुराने जमाने की उन 15 महिलाओं को श्रद्धांजलि दी है जिनका योगदान काफी अहम रहा है। इस खास सेगमेंट को उन्होंने ‘ओवरलुक्ड’ का नाम दिया है। मधुबाला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने उनकी काफी प्रशंसा की है। इस रिपोर्ट को आयशा खान ने लिखा है जिन्होंने मधुबाला की ट्रैजिक स्क्रीन आईकॉन मर्लिन मुनरो से तुलना की है। मधुबाला ना सिर्फ गजब की खूबसूरत थीं उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। मुगले आजम, काला पानी, तराना, बरसात की एक रात समेत कई फिल्में है जो मधुबाला को अमर रखेंगी। 14 जनवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था मधुबाला का जन्म। मां बाप ने बहुत खूबसूरत बच्ची का नाम मुमताज जहां देहलवीं रखा। मधुबाला के परिवार का माली हालत अच्छी नहीं थी। इसलिए उन्हें हिंदी फिल्मों में काम दिलाने के लिए पूरा परिवार मुंबई चला। बेबी मुमताज के तौर पर फिल्मों का सफर शुरू हुआ और बड़ी होते ही बड़ी होते ही मधुबाला के नाम से मशहूर हो गई। हिंदी सिनेमा की नामचीन एक्ट्रेस बन गई। देविका रानी ने बेबी मुमताज़ को नाम दिया मधुबाला… और बतौर हीरोईन मधुबाला की पहली फिल्म थी नीलकमल… बेबी मुमताज़ अब शोख मधुबाला बन गई थीं लेकिन मधुबाला की असली तकदीर पलटी 1949 में जब रीलीज़ हुई महल । मधुबाला की अदाओं ने पूरे हिंदुस्तान मे धूम मचा दी 

  

First published on: Mar 09, 2018 03:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.