Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

चीन में दबंग सलमान का बजा डंका, ‘बजरंगी भाईजान’ ने आमिर खान की ‘पीके’ को दी मात

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में कमाल दिखा रही है । फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है । फिल्म अब तक 150.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है । फिल्म की ये कमाई वाकई बेहद शानदार है । चीन के किंग कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म को भी बजरंगी भाईजान […]


सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान चीन में कमाल दिखा रही है । फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है । फिल्म अब तक 150.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है । फिल्म की ये कमाई वाकई बेहद शानदार है । चीन के किंग कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म को भी बजरंगी भाईजान ने पीछे छोड़ दिया है । जी हां, आमिर की फिल्म पीके को चीन में बजरंगी भाईजान ने करारी मात दी है । पीके ने चीन में लगभग 129 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जो अब बजरंगी भाईजान से काफी पीछे रह गया है । 

#BajrangiBhaijaan shows EXCEPTIONAL TRENDING in China… Biz on *second Sat* [$ 3.35 mn] is HIGHER than *first Sat* [$ 3.13 mn] and also *first Sun* [$ 3.17 mn]… Crosses ₹ 150 cr in 9 days…
[Week 2]
Fri $ 1.75 mn
Sat $ 3.35 mn
Total: $ 23.19 million [₹ 150.75 cr]

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2018

इंडिया में कमाल दिखाने के बाद बजरंगी भाईजान अब चाइना में कमाल दिखा रही है । वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 760 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है । बता दें बजरंगी भाईजान चीन के बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है । बजरंगी भाईजान को चाइना में 8 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इंडिया में ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई है । कबीर खान की इस फिल्म ने इंडिया में ताबड़तोड़ कमाई की थी । 

First published on: Mar 11, 2018 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.