TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं एक्टर Anant V Joshi? जिनकी दो फिल्मों ने जीता National Awards 2025

Who is actor Anant V Joshi?: बीती रात 71वें नेशनल अवॉर्ड की लिस्ट जारी की गई। इसमें एक्टर अनंत वी जोशी की 2 फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड जीता है। चलिए जानते हैं कि अनंत वी जोशी कौन हैं।

Who is actor Anant V Joshi?: बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सम्मान, नेशनल अवॉर्ड की घोषणा दी गई है। 71वें नेशनल अवॉर्ड साल 2023 की फिल्मों, एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर और लेखकों को अवॉर्ड मिला है। इसमें शाहरुख खान को 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12th फेल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं, एक्टर ऐसा है जिसे नेशनल अवॉर्ड में दोहरी खुशी मिली। हम बात कर रहे हैं एक्टर अनंत वी जोशी की, जिनकी 2 फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है। चलिए जानते हैं कि एक्टर अनंत वी जोशी कौन हैं।

'कटहल' और '12th फेल' में अनंत

दरअसल, बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'कटहल' और फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली '12th फेल' दोनों ही मूवी में भी अनंत वी जोशी ने काम किया है। फिल्म 'कटहल' में उन्होंने सान्या मल्होत्रा के बॉयफ्रेंड और उनके जूनियर का किरदार निभाया था। वहीं, '12th फेल' में उन्होंने विक्रांत मैसी के दोस्त का कैरेक्टर प्ले किया था। दोनों ही फिल्मों में उनके काम को सराहा गया था। अब जब उनकी इन फिल्मों ने नेशनल अवॉर्ड जीता है तो वह इससे काफी खुश हैं।

कौन हैं अनंत वी जोशी?

एक्टर अनंत वी. जोशी का पूरा नाम अनंत विजय जोशी है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म 'वोह 5 दिन' से की थी, लेकिन उन्हें लोगों के बीच पहचान ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर' से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने नेटफ्लिक्स की 'ये काली काली आंखें' और 'मामला लीगल है' में भी शानदार काम किया, जिसके लिए अभी तक उनकी तारीफ की जाती है। अब तक उन्होंने करीब 20 फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है, जिसमें नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली 'कटहल' और '12th फेल' भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards का ऐलान, कौन बना बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस? देखें लिस्ट

क्या बोले अनंत वी जोशी?

अपनी फिल्मों के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अनंत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह बेहद खुश है कि वह 'कटहल' और '12th फेल' का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि उनके लिए दोनों मूवी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होते देखना बेहद गर्व की बात है। उन्होंने 'कटहल' का हिस्सा बनाने के लिए अचिन जैन और एकता कपूर को धन्यवाद किया है। वहीं, '12th फेल' का हिस्सा बनाने के लिए विधु विनोद चोपड़ा का आभार जताया है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.