Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Washing Tips For Stain: कपड़ो पर लगे हल्दी के दाग को हटाना चाहते हैं तो, आजमाएं ये तरीका

Washing Tips For Stain: अक्सर कपड़ों (Clothing) पर खाना खाते वक्त या खाना बनाते वक्त हल्दी के दाग लग ही जाते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से जाने का नाम नहीं लेते। दरअसल बिना हल्दी के खाने में कलर नहीं आता, जिसकी वजह से लोग उसे पसंद नहीं करते। लेकिन कई […]

Washing Tips For Stain
Washing Tips For Stain

Washing Tips For Stain: अक्सर कपड़ों (Clothing) पर खाना खाते वक्त या खाना बनाते वक्त हल्दी के दाग लग ही जाते हैं। ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से जाने का नाम नहीं लेते। दरअसल बिना हल्दी के खाने में कलर नहीं आता, जिसकी वजह से लोग उसे पसंद नहीं करते। लेकिन कई बार ये हल्दी परेशानी का कारण बन जाती हैं। कपड़ों पर गिरा हुआ हल्दी का दाग पीला पड़ जाता हैं। कई बार घिसने के बावजूद भी ये दाग जाने का नाम नहीं लेता बल्कि ब्राउन सा हो जाता हैं। अगर आपके कपड़ों पर भी हल्दी के दाग लग गए हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत आसान से टिप्स जो बड़े आराम से आपकी फेवरेट ड्रेस से दाग को रिमूव कर देंगे। आइये जानते हैं उन खास टिप्स के बारे में।

नींबू का इस्तेमाल

कपड़ों पर से हल्दी के दाग हटाने के लिए नींबू सबसे अच्छा होता हैं। इसके लिए आप एक नीबू को दाग वाली जगह पर काटकर निचोड़ दें और आधा घंटा उसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद उसे डिटर्जेंट के पानी में अच्छे से रगड़ते हुए वॉश करें। ऐसा करने से जल्दी ही दाग निकाल जायेगा और आपकी ड्रेस चमक उठेगी।

यह भी पढ़ें:Organic Kajal: कजरारी आंखों के लिए दादी-नानी के नुस्खे से घर पर बनाएं ‘Organic Kajal’, ये है बनाने की विधि

टूथपेस्ट

कपड़ों पर लगे हुए हल्दी के दाग को हटाने के लिए टूथपेस्ट का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए टूथपेस्ट को दाग पर मलें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर फिर भी दाग रह जाए तो बेकिंग सोडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Benefits Of Ber: खट्टे-मीठे बेर सेहत के लिए भी हैं लाभकारी, जानें इसके फायदे

सिरका

कपड़ों में सब्जी के दाग को होने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच सिरके में एक चम्मच लिक्विड सोप मिला लें। अब इसे दाग वाली जगह पर लगा लें और थोड़ी देर ऐसी ही छोड़ दें। फिर अच्छे से रगड़ते हुए दाग को हटाने कि कोशिश करें। ये तरीका भी बड़े कान का हैं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 02, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.