TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Vastu Tips For New Home: घर खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना पड़ सकता है पछताना

Vastu Tips For New Home: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। फिर चाहे वो छोटा घर हो या फिर बड़ा। अपने घर में जो सुकून मिलता है और किराए के घर में नहीं मिल सकता। अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने जा रहे हैं तो वास्तु के […]

Vastu Tips For New Home: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो। फिर चाहे वो छोटा घर हो या फिर बड़ा। अपने घर में जो सुकून मिलता है और किराए के घर में नहीं मिल सकता। अगर आप भी अपने सपनों का घर खरीदने जा रहे हैं तो वास्तु के कुछ जरूरी नियम जान लें। आपके लिए वास्तु के नियम बहुत काम के साबित होंगें। दरअसल वास्तु शास्त्र में दिशा और दशा का बहुत ही महत्व होता है। ऐसे में जो लोग अपने लिए घर लेने जा रहे हैं वो वास्तु के कुछ जरूरी नियम जान लें जो उनके और उनके नए घर के लिए बहुत शुभ होंगें। आइए जानते हैं घर लेने से पहले वास्तु के ये खास नियम

इस दिशा में हो घर का मुख  Vastu Tips For New Home

वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। इस बात में सच्चाई है कि दिशा का होना शुभ फल की प्राप्ति का संकेत होता है। अगर आप घर लेने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी दक्षिण मुखी घर नहीं लेना चाहिए। अगर ले लिया है तो फिर दक्षिण के द्वार को बदल कर उत्तर या पूर्व में कर दें इससे तो तुरंत शुभ लाभ मिलेगा। कई लोगों का मानना है कि, गोमुखी मकान अच्छा होता है और शेर मुखी अशुभ। यह भी कहते हैं कि शेर मुखी दुकान अच्छी होती है। अगर आप भी अपने लिए गोमुखी घर ले रहे हैं तो एक बार अपनी कुंडली जरूर दिखा लें। इससे पता चल जाएगा की ये आपके लिए शुभ है या नहीं।

कॉर्नर या तीन ओर से खुला मकान होता है अशुभ  

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नुक्कड़ या तीन तरफ से खुला घर अशुभ माना जाता है। जो लोग घर लेने जा रहे हैं वो इस बात का जरूर ध्यान रखें की उनका मकान कॉर्नर या तीन ओर से खुला न हो। माना जाता है कि ऐसे घर में रहने वाले लोगों के को धनहानी, परिवार में वैमनस्य, क्लेश और बिगड़ैल औलाद के कारण दुखी होना पड़ता है।

ऐसी हो घर कि सीढ़ी

पता हो कि घर की सीढ़ियों पर भी राहु का वास होता है। ऐसे में सीढ़ियां अगर सही दिशा में बनी हो, तो शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ में इस बात का भी ध्यान रखें कि सीढ़ियों का प्रत्येक पायदान बराबर होना चाहिए और सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या में हों। गलत दिशा में बनी सीढ़ियां प्रगति में बाधक होती है।

घर के आसपास न हो ये

अगर आप घर खरीदने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जहां घर खरीद रहे हैं, उसके आसपास मदिरालय, जुआघर, मांस-मच्छी की दुकान, शोर मचाने वाली फैक्ट्री या अन्य कोई कारखाना, संगीत शाला, नृत्यशाला, नाला, अनावश्यक खंभे न हों। अगर है तो उस घर को खरीदने से परहेज करें। ऐसे घर में नेगेटिव एनर्जी होती है।

इस दिशा में हो किचन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में किचन हमेशा आग्नेय कोण में होना शुभ फलदायी होता है। बता दें कि इस दिशा का स्वामी ग्रह शुक्र होता है।कभी भी दक्षिण या पश्चिम दिशा में किचन नहीं बनाना चाहिए। जिस घर में घर सही दिशा में नहीं होता उस घर में खाना बनाने वाली महिलाओं की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही घर का कीतचन ऐसी जगह पर हो जहां पर नेचुरल रोशनी आती हो।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.