-विज्ञापन-

Vastu Rules for Home: घर में रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान, कभी नहीं खाली होंगे धन के भंडार

Vastu Rules for Home: घर संबंधी वास्तु के कुछ खास नियम होते हैं। जिनका पालन करने से सुख-समृद्धि आती है। इसका सभी को पालन करना चाहिए।

Vastu Rules for Home: वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। घर की हर चीज चाहे वो छोटी हो या बड़ी सभी किसी न किसी प्रकार के वास्तु से संबंधित होती है। अगर छोटी सी भी गलती हो जाए तो पूरी लाइफ में उथल-पुथल मच सकती है। इसलिए हमेशा वास्तु शास्त्र के अनुसार ही नियमों का पालन करना चाहिए।

आज हम कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपके घर में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं। तो चलिए जानते हैं वास्तु के कुछ खास नियम जिन्हें करने से बदल सकती है आपकी जिंदगी।

वास्तु शास्त्र के नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर का बाथरूम हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। अगर ये अन्य किसी दिशा में होता है तो इससे घर का माहौल खराब होता है।

कभी भी भूलकर भी बाथरूम में भूरा, काला या गहरा नीला रंग नहीं करवाना चाहिए। बल्कि हल्के रंग ही करवाने चाहिए। इससे घर में सुख समृद्धि आती है।

कभी भी घर में जूते चप्पल बिखराकर नहीं रखने चाहिए। जिन लोगों के घर में जूते-चप्पल इधर-उधर फैले होते हैं उनके घर में हमेशा क्लेश और बीमारी होती है।

बैडरूम मेम कभी भी बेड के सामने शीशा नहीं होना चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच के संबंध बिगड़ते हैं।

घर में कभी भी कांटेदार पौधे न लगवाएं इससे घर का में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है। अगर आप अपने घर की शांति को भंग नहीं करना चाहते तो इस बात का विशेष ध्यान रखें।

घर में कभी भी बाथरूम और किचन को एक साथ या आमने-सामने नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

अगर आप अपने बाथरूम में मिरर लगवाने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें की वो गोलाकार या अंडाकार न हों। ऐसा मिरर बाथरूम में शुभ नहीं माना गया है

Latest

Don't miss

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

Priyanka Chahar Choudhary: प्रियंका चौधरी ने दिया मुंह तोड़ जवाब, अब्दु रोजिक-एमसी स्टैन की लड़ाई पर कह डाली ये बात

Priyanka Chahar Choudhary: एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक की लड़ाई जग जाहिर हो चुकी है। पहले तो सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे...

Navratri Special: इस बार चना हलवा की ये रेसिपी ला देगी कन्याओं के मुंह में पानी

Navratri Special: नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा की पूजा और उपवास के बाद अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन कर व्रत...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here