Vastu Remedies: घर में रखा सिलबट्टा बन सकता है कलेश का कारण, दिशा और दशा का रखें खास ध्यान

 Vastu Remedies:  आज से कुछ साल पहले तक घर में सिलबट्टा जरूर हुआ करता था। वास्तु में भी सिलबट्टे का बड़ा महत्व माना गया है। कई लोग सिलबटे का इस्तेमाल करके उसे कहीं भी रख देते हैं लेकिन वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है।

Vastu Remedies: आज से कुछ साल पहले तक घर में सिलबट्टा (Silbatta) जरूर हुआ करता था। क्योंकि उस टाइम हर घर में मिक्सी नहीं थी, लेकिन अब घर-घर में सिलबट्टे की जगह मिक्सी ने ले ली है। दरअसल आज भी ऐसे बहुत से घर हैं जिनमें अभी भी सिलबट्टे का इस्तेमाल किया जाता है। सिलबट्टे पर पइसे हुए मसाले और चटनी का टेस्ट ही अलग होता है। वास्तु में भी सिलबट्टे का बड़ा महत्व माना गया है।

कई लोग सिलबटे का इस्तेमाल करके उसे कहीं भी रख देते हैं लेकिन वास्तु में इसे अशुभ माना जाता है। आपको पता हो कि वास्तु (Vastu) में दिशा की ओर बड़ा ध्यान दिया जाता है। सिलबट्टे के लिए भी वास्तु में कुछ नियम बताये गए हैं। अगर उनका पालन न हो तो घर के सदस्यों पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है। आइये जानते हैं की किस दिशा में और कैसे रखें घर में सिलबट्टा ताकि इसका शुभ फल मिल सके।

यह भी पढ़ें:Vastu Tips: घर की दीवारों पर तस्वीर सजाने से पहले जान लें वास्तु के नियम, वरना बढ़ सकती है परेशानी

- विज्ञापन -

सिलबट्टे की सही दिशा  (Vastu Remedies) 

वास्तु (Vastu) में सिलबट्टे को बड़ा शुभ माना जाता है। माना जाता है की सिलबट्टे को ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है।

सिलबट्टे की गलत दिशा

वास्तु के नियम के अनुसार कभी भी सिलबट्टे को पश्चिम और दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है।

सिलबट्टे को साफ करके ही रखें

जब भी आप सिलबट्टे को इस्तेमाल करें तो उसके तुरंत बाद उसे साफ करके ही रखें। वरना इससे घर में क्लेश बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें की सिलबट्टे को कभी भी साबुन से न धोएं।

घर के अंदर टुटा हुआ सिलबट्टा न रखें

वास्तु शास्त्र में टूटा हुआ सिलबट्टा घर के अंदर रखने की मनाही होती है। जिन लोगों के घरों में टूटा हुआ सिलबट्टा होता है उन उनके यहां हमेशा दुख बीमारी का वास होता है।

यह भी पढ़ें:Yoga Tips: अगर बच्चे का नहीं लग रहा पढ़ाई में दिल, तो करें ये दो योगासन मिलेंगे बड़े लाभ

सिलबट्टे को दिवार पर खड़ा करके रखें

कई लोग सिलबट्टे को इस्तेमाल करने के बाद ऐसे है जमीन पर लेटा हुआ छोड़ देते हैं। वास्तु में इसे शुभ नहीं माना जाता। इसके अलावा इसे लेटा हुआ छोड़ देने से ये खराब भी हो जाता है।

सिल्ल और बट्टे को हमेशा साथ में रखें

वास्तु में इस बात पर खास जोर दिया गया है की हमें हमेशा सिल्ल और बट्टे को साथ में ही रखना चाहिए। इन दोनों को अलग रखने पर घर में क्लेश का माहौल बनता है और नेगेटिव एनर्जी फैलती है।

नीम का सिलबट्टा होता है शुभ

जिन लोगों के घर में पत्थर का सिलबट्टा न हो तो वो लोग अपने घर में नीम का सिलबट्टा रखें। वास्तु में नीम का सिलबट्टा बेहद शुभ माना जाता है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

Don't miss

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version